Big accident in Bhilai Steel Plant
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के भीतर आज फिर बड़ा हादसा हो गया , जहां स्टील मैटिंग शॉप के पास अनियंत्रित कार ने सायकल सवार श्रमिको को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान 3 श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें बीएसपी सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि 2 श्रमिको को ज्यादा चोट आई है।
बता दे कि प्लांट के भीतर खस्ताहाल सड़को के चलते आये दिन हादसे होते रहते है। वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार होते है। इसी कड़ी में खस्ताहाल सड़क में गड्ढे बचाने के चलते कार अनियंत्रित हो गई गई और इसकी चपेट में 3 सायकल सवार आ गए। एक सायकल सवार तो सायकल सहित कार के नीचे आ गया। दुर्घटना में घायल सभी ठेका श्रमिक है। फिलहाल बीएसपी प्लांट के भीतर रोड सेफ़्टी पर फोकस करने के दावे ज़रूर करता है, लेकिन प्लांट के भीतर खस्ताहाल सड़के इन दावों की पोल खोल रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें