Another villager died in Supebeda, was suffering from TB and kidney disease

सुपेबेड़ा में एक और ग्रामीण की मौत, टीबी और किडनी की बीमारी से था पीड़ित

टीबी और किडनी की बीमार से पीड़ित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर पूरे गांव में फिर से खलबली मच गई।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 29, 2021/1:21 pm IST

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में शुक्रवार को एक और ग्रामीण की मौत हो गई। टीबी और किडनी की बीमार से पीड़ित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर पूरे गांव में फिर से खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें: सीएम की नाराजगी की बावजूद नहीं हो सकी राजधानी की सड़कों की मरम्मत, नाकाम रही PWD, नगर निगम और CPA

गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील के अंतर्गत सुपेबेड़ा गांव आता है। जहां लगातार टीबी और किडनी से पीड़ित कई ग्रामीणों की मौत हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मौत का आंकड़ा 100 से पार हो गया है जबकि पूरे गांव की आबादी 1300 लोगों की है।

यह भी पढ़ें: प्रचार थमा…खेला अभी बाकी है! प्रचार के युद्ध में किसको बढ़त मिली और आखिरी वक्त में कौन बदलेगा पासा?

CMO ने सुपेबेड़ा में मौत की पुष्टि की है। बताया कि टीबी और किडनी से पीड़ित मरीज की मौत बीती रात इलाज के दौरान हो गई।

यह भी पढ़ें: आदिवासी महोत्सव…क्यों रुठी बीजेपी..आरोप-प्रत्यारोप करने और सवाल उठाने से किसे क्या हासिल होगा?