CG News
रायपुर: CG News क्या सियासी लड़ाई खूनी संघर्ष तक आई? एक बयान जिससे कांग्रेस-बीजेपी में बहस का नया मोर्चा खुल गया है। तो क्या वाकई कांग्रेस में भीतरखाने आपसी खींचतान में नौबत खूनी संघर्ष जैसी बन रही है? ये मानना है पूर्व मंत्री और मौजूदा बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का। दरअसल, पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसी अब एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं, मस्तूरी में एक कांग्रेसी ने दूसरे कांग्रेसी को गोली मार दी, वो इतने पर ही नहीं रुके, चंद्राकर ने कहा कि सरगुजा महाराज, पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव के पास तो लाइसेंसी हथियार भी हैं। अजय चंद्राकर के इस जुबानी वार पर जवाब दिया, खुद टीएस सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता, मंत्रीपद आते-जाते रहते हैं लेकिन चंद्राकर को इतनी हल्की बात नहीं कहनी चाहिए।
CG News कांग्रेस के भीतर खींचतान पर कटाक्ष तो अक्सर होते रहे हैं लेकिन अजय चंद्राकर ने कांग्रेसियों को एक दूसरे के खून का प्यासा बता दिया जिस पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि चंद्राकर फ्रस्ट्रेटेड हैं।
दरअसल, 28 अक्टूबर को कांग्रेस नेता नितेश सिंह के ऑफिस में फायरिंग की गई थी। 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने खुलासा किया कि कांग्रेस से निष्कासित युवा नेता विश्वजीत अनंत ही गोलीकांड का मास्टरमाइंड है। इसी घटना पर चंद्राकर ने कांग्रेस को घेरते हुए बयान दिया,जिसपर वार-पलटवार का मोर्चा खुल गया। सवाल ये है कि वाकई ये घटना कांग्रेस के भीतर किसी गैंगवार या खूनी संघर्ष का सुबूत है या फिर किसी नेता की सियासी फ्रस्टेशन?