IED Blast In Sukma/ Image Credit: IBC24
सुकमा: IED Blast In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट एक ASP शहीद हो गए हैं और एक थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इतना ही नहीं मौके के लिए जवान रवाना हो गए हैं।
IED Blast In Sukma: मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने कोंटा के डोंडरा में IED ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए हैं और कोंटा TI सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस खबर के सामने आते ही जवानों में हड़कंप मच गई है। वहीं घटनास्थल के लिए जवान रवाना हो चुके हैं। दूसरी तरफ घायल थाना प्रभारी सोनल ग्वाला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सुकमा- कोन्टा के पास डोंडरा में आईईडी ब्लास्ट, ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव शहीद#Sukma #IEDBlast #BreakingNews https://t.co/FmJNiLpyY7
— IBC24 News (@IBC24News) June 9, 2025