Two government employees on election duty die in Karnataka
दुर्ग: Auto Collides With Tree: जिले में यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए। वहीं 1 यात्री का हालत गंभीर बताई गई। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Read More: Seoni News: वैज्ञानिकों की टीम ने भूकंप के झटके का लगाया पता, इस वजह से आ रहे थे भूकंप
Auto Collides With Tree: बता दें कि जिले में नंदकट्ठी के पास हादसा हो गया। शिव महापुराण देखकर लौट रहे यात्रियों से भरी ऑटो पेड़ से टकरा गई। जिससे ऑटो में सवार 15 लोग घायल हो गए तो वहीं 1 य़ात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।