A crowd of villagers gathered to see the rare species pangolin
बालोद। जिले के बालोद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पर्रेगुड़ा में आज सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का प्राणी देखने को मिला। माना जा रहा है कि यह पैंगोलिन प्राणी है। इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। वन क्षेत्र से भटकते हुए एक पेंगोलिन आज सुबह पर्रेगुड़ा गांव के ही एक किसान की बाड़ी में घुस गया।
सुबह ईंट भट्टे के संचालक एवं अन्य ग्रामीणों ने पेंगोलिन को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का रेक्सयू किया और उसे कन्नेवाड़ा के डिपो में रखा गया है, वही अब उसका स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सुरक्षित जंगल मे छोड़ा जाएगा। कयास लगाए जा रहे है की रात्रि में बारिश के बाद सम्भवतः यह पेंगोलिन महफूज़ स्थान की तलाश में भटकते हुए गांव की ओर आ गया है। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें