Balod News: जब अंतिम यात्रा में दिखे यमराज और झांकियां, तो चौंक गया पूरा गाँव! लोक कलाकार की विदाई में दूर-दूर से उमड़ पड़े लोग

Balod News: जब अंतिम यात्रा में दिखे यमराज और झांकियां, तो चौंक गया पूरा गाँव! लोक कलाकार की विदाई में दूर-दूर से उमड़ पड़े लोग

Balod News: जब अंतिम यात्रा में दिखे यमराज और झांकियां, तो चौंक गया पूरा गाँव! लोक कलाकार की विदाई में दूर-दूर से उमड़ पड़े लोग

Balod News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 9, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: September 9, 2025 12:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आखिरी सफर बना यादगार,
  • जस गीत, झांकी में निकली अंतिम यात्रा,
  • बिहारीलाल यादव को ग्राम फुलझर ने दी अनोखी विदाई,

बालोद: Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले के ग्राम फुलझर में 80 वर्षीय बिहारीलाल यादव की अंतिम यात्रा एक अनूठी अंतिम यात्रा साबित हो रही है। बिहारीलाल यादव की लोकप्रियता उनकी अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ से ही परिलक्षित हुई। ग्राम फुलझर में माटी के दुलारे बिहारीलाल की अंतिम विदाई में बच्चे, बूढ़े, जवान तथा महिला-पुरुष सम्मिलित हुए और नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। यही नहीं गाँव में उनकी अंतिम यात्रा जस गीत और झांकी प्रस्तुति के साथ निकाली गई जिसमें गाँव के युवा यमराज और अन्य वेशभूषा में नज़र आए।

Read More : बढ़ गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की तनख्वाह.. मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान, जानें अब कितने रुपये आएंगे खाते में..

Balod News: ग्रामीणों के अनुसार फुलझर निवासी 80 वर्षीय बिहारीलाल यादव अपने जीवनकाल में कुशल नृत्यकार, कुशल संगीतकार एवं महिला पात्र की भूमिका में रानी तारामती व मोरध्वज नाटक में रानी की भूमिका निभाते थे। उनके रुदन से समूचे दर्शकों की आँखों से आँसुओं की धारा थम नहीं पाती थी। गायन के क्षेत्र में जस गीत व फाग गीत की बेहतरीन प्रस्तुति देते थे। रामायण में उन्होंने 100 से भी अधिक स्वरचित, अलिखित गीतों की मंचीय प्रस्तुति दी थी जिनके अंदाज़ को लोग बेहद पसंद करते थे।

 ⁠

Read More : प्रधानपाठक और दो महिला शिक्षक सस्पेंड.. कलेक्टर के आदेश से मचा शिक्षा विभाग में हड़कंप, आरोप भी हैरान करने वाले

Balod News: लोग मानते हैं कि उनके कारण ग्राम फुलझर को हमेशा सम्मान मिला। वे न केवल अपने ही गाँव, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी लोगों के बीच लोकप्रिय थे। इसी वजह से उनकी अंतिम यात्रा को जस गीत के माध्यम से बेहद सम्मान के साथ निकाला गया। इस दौरान गाँव के युवकों ने यमराज और धर्मराज की वेशभूषा धारण कर अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।