CG Panchayat Chunav Result: वक्त है बदलाव का! चीचलगोंदी के ग्रामीणों ने बदल दी पंचायत की पूरी टीम, पढ़ी लिखी महिला मीना दिल्लीवार को चुना सरपंच
CG Panchayat Chunav Result: वक्त है बदलाव का! चीचलगोंदी के ग्रामीणों ने बदल दी पंचायत की पूरी टीम, पढ़ी लिखी महिला मीना दिल्लीवार को चुना सरपंच
CG Panchayat Chunav Result
- मीना दिल्लीवार बनीं ग्राम पंचायत चीचलगोंदी की पहली ग्रेजुएट महिला सरंपच।
- उनकी जीत में 500 से अधिक वोटों का अंतर रहा।
- पंचायत चुनाव में इस बार कोई जनप्रतिनिधि रिपीट नहीं हुआ, और नई टीम का गठन हुआ।
गुंडरदेही: CG Panchayat Chunav Result काफी गहमागहमी के बाद छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो गया है। इस बार गांव सरकार की राजनीति में युवाओं के साथ-साथ उच्च शैक्षणिक स्तर वाले लोगों की एंट्री हुई है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या ऐसे प्रत्याशी जीतकर भी आएं हैं। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चीचलगोंदी में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
CG Panchayat Chunav Result तीसरे और अंतिम चरण के तहत हुई वोटिंग में ग्राम पंचायत चीचलगोंदी के ग्रामीणों ने मीना दिल्लीवार को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने पांच सौ से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। मीना दिल्लीवार गांव के आंगनबाड़ी में बतौर कार्यकर्ता सेवा दे रही थी। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने जनसेवा के लिए राजनीति को चुना। वे चीचलगोंदी गांव के इतिहास में पहली ग्रेजुएट महिला है, जो सरंपच बनी है। इतना ही नहीं यहां नव निर्वाचित सभी पंच भी कम से कम 12वीं पास है। हैरानी की बात यह है कि इस बार कोई जनप्रतिनिधि रिपीट नहीं हुआ है। पंचायत की नई टीम के हाथों इस बार विकास की कमान होगी।
कौन है मीना दिल्लीवार?
गांव के गउटनीन नाम से मशहूर नवनिर्वाचित सरंपच मीना दिल्लीवार ने अपनी इस जीत का श्रेय ग्रामीणों को दिया। उन्होंने ग्रामीणों ने भरोसे पर खरा उतरने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांव में कई तरह की समस्याएं हैं, जिसे हल करने के लिए पिछले जनप्रतिनिधियों ने कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में बिजली, पानी और गलियों में पक्की सड़क (सीसी रोड) निर्माण जैसे बुनियादी सुविधाओं को रखा है।

Facebook



