किसान के इस जवाब पर सीएम भूपेश ने कहा- लड्डू नहीं खिलाये भैया?… सभा में लगने लगे ठहाके

लाख का कर्जा माफ हुआ है। जिससे उसने अपने बेटी की शादी की है। जिस पर सीएम ने कहा लड्डू नही खिलाए भैया।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 09:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बालोद: राज्य के मुखिया भूपेश बघेल भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम बेलौदी पहुचे थे। जहां हैलीपेड में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। वही सीएम बघेल सबसे पहले गांव के दुर्गा माता मंदिर एवं शीतला मंदिर में पहुच पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की है। जिसके बाद सीएम गांव के सरपँच के घर पहुच उनके दिवंगत पुत्र को श्रद्धांजलि दी, और परिजनों को बंधाया ढांढस। वही भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत जनता से संवाद किया।

Read More:CM भूपेश बघेल को ग्रामीणों ने अईरसा पकवान से तौलकर किया स्वागत, लगे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के नारे 

भावुक हुआ किसान

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोगों में काफी उत्साह नज़र आया। इस दौरान सीएम बघेल ने शासन की योजनाओं का फीडबैक लिया, और ग्रामीणों से बात की है। किसान डोमार साहू ने भावुक होते हुए सीएम को बताया कि उसका लाख का कर्जा माफ हुआ है। जिससे उसने अपने बेटी की शादी की है। जिस पर सीएम ने कहा लड्डू नही खिलाए भैया। इसी दौरान सीएम बघेल का दिलचस्प नज़ारा देखने मिला। कार्यक्रम में पीछे की ओर बैठे लोगों को सीएम जब नही दिख रहे थे। तो सीएम ने अपना जूता उतार तखत के ऊपर चढ़ गए, और किसानो से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की खेती किसानी समृद्ध हुई है।

Read More:इस मशहूर पार्टी के प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, दलित महिला से रेप का लगा है आरोप  

गोबर खरीदी शुरू हुई है। वही सीएम ने यहां कई घोषणाएं भी की है। मंच से उतरकर लोगो से मिले, सीएम बघेल में मीडिया से रुबरु होते हुए कहा की आम जनता का काम होना चाहिए। सरकार की यही मंशा है। योजना लाभ किसानो को मिल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक एवं आलाधिकारी मौजूद रहे।

Read More:पुलिस की गुंडा गर्दी! बच्चे का मोबाइल वापस देने के बहाने बुलाकर पीटा, मां ने विरोध किया तो उसके साथ भी किया ये काम