4 डिप्टी कलेक्टर्स का तबादला, अनुपम तिवारी को मिली बलौदाबाजार की कमान, आदेश जारी
4 deputy collectors transferred : 4 डिप्टी कलेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। अनुपम तिवारी संयुक्त कलेक्टर बलौदाबाजार बनाया गया है।
List of deputy collectors transferred बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में 4 डिप्टी कलेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। इसके तहत अनुपम तिवारी संयुक्त कलेक्टर बलौदाबाजार बनाए गए हैं। भूपेंद्र अग्रवाल को अनुविभागीय अधिकारी कसडोल बनाया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : Samrat Prithviraj Review: ‘पृथ्वीराज’ को एक और झटका, इस मामलें में चूक गए ‘खिलाड़ी कुमार’…
वहीं टीआर माहेश्वरी डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बलौदाबाजार पदस्थ किया गया है। आशीष कर्मा अनुविभागीय अधिकारी को शिमगा में नियुक्त किया गया है। इसे लेकर कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

Facebook



