Balodabazar Crime News: छत्तीसगढ़ में संपत्ति के लिए खूनी खेल! कलयुगी बेटे ने दुकान में ही दिव्यांग पिता पर किए ताबड़तोड़ चाकू से वार,  हैवानियत CCTV में कैद

कलयुगी बेटे ने दुकान में ही दिव्यांग पिता पर किए ताबड़तोड़ चाकू से वार...Balodabazar Crime News: Bloody game for property in Chhattisgarh

  • Reported By: Sunil Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 08:14 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 08:14 PM IST

Balodabazar Crime News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • संपत्ति विवाद में पिता पर चाकू से हमला,
  • दिव्यांग पिता पर किए ताबड़तोड़ चाकू वार,
  • कलयुगी बेटे की हैवानियत CCTV में कैद,

बलौदाबाजार: Balodabazar Crime News: बलौदा बाजार के अंतर्गत सदर बाज़ार रोड में स्थित घड़ी दुकान में आज एक कलियुगी बेटे ने अपने ही दिव्यांग बुज़ुर्ग पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Read More : Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Balodabazar Crime News: इस पूरी वारदात की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वहीं इस प्रकरण की वजह पारिवारिक और संपत्ति विवाद बताई जा रही है। आरोपी बेटा अमरजीत चावला आदतन नशेड़ी और आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है।

Read More : Maoist Couple Surrender: 13 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर, 25 साल बाद छोड़ा हथियार, संगठन में संभालते थे ये जिम्मेदारियां, पुलिस के सामने खोले राज

Balodabazar Crime News: साथ ही आरोपी पूर्व में सरकारी शिक्षक था जो आपराधिक प्रवृत्ति के चलते वर्षों से विभाग से निलंबित चल रहा है। घटना के बाद बुज़ुर्ग पिता का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। घटना के कुछ घंटों बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ़्तार कर लिया है।

बलौदाबाजार चाकू हमला केस में आरोपी बेटा कौन है?

बलौदाबाजार "घड़ी दुकान चाकू हमला" केस में आरोपी बेटा अमरजीत चावला है, जो पूर्व में सरकारी शिक्षक रह चुका है लेकिन निलंबन में था।

"बलौदाबाजार घड़ी दुकान हमला" की वजह क्या थी?

इस वारदात की वजह पारिवारिक संपत्ति विवाद और आपसी मनमुटाव रही। आरोपी बेटा आदतन नशेड़ी भी बताया गया है।

क्या बलौदाबाजार हमला "CCTV फुटेज" में कैद हुआ है?

हां, पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जो पुलिस जांच में सहायक बन रही है।

"बलौदाबाजार चाकू हमला केस" में आरोपी की गिरफ्तारी हुई या नहीं?

जी हां, घटना के कुछ घंटे बाद ही कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमरजीत चावला को गिरफ़्तार कर लिया है।

क्या "बलौदाबाजार पिता पर हमला केस" में पीड़ित की हालत गंभीर है?

पीड़ित बुज़ुर्ग पिता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वे गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन इलाज जारी है।