Shakuntala Sahu Latest News: राहुल गांधी ने पूर्व विधायक शकुंतला साहू को लिखा खत.. मां के निधन पर जताया दुःख, आप भी पढ़ें..
श्रद्धांजलि देने वालों में मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मांडवी, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा और डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल शामिल थे। नवागढ़ के पूर्व विधायक गुरु दयाल सिंह बंजारे, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सारंगढ़ के विधायक उतरीं जांगड़े भी उपस्थित रहे।
Supreme Court On Rahul Gandhi/ Image Source: IBC24 File Photo
Rahul Gandhi wrote a letter to former MLA Shakuntala Sahu: रायपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने बलौदाबाजार की पूर्व विधायक शकुंतला साहू को खत लिखकर उनकी माँ लीलादेवी साहू के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख जाहिर किया है। यह पत्र पिछले महीने के 28 मई को प्रेषित किया गया था।

आदरणीय श्री राहुल गांधी जी
नेता प्रतिपक्ष, लोकसभामेरी माताजी स्वर्गीय श्रीमती लीलादेवी साहू जी के दुखद निधन पर आपने जो स्नेहपूर्ण श्रद्धांजलि प्रकट की, वह हमारे परिवार के लिए इस दुख की घड़ी में अत्यंत संबल देने वाली रही। @RahulGandhi pic.twitter.com/hU33FRcNcP
— Shakuntala Sahu (@ShakuntalaSahu0) June 4, 2025
इस सांत्वना पर शकुंतला साहू ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “मेरी माताजी स्वर्गीय श्रीमती लीलादेवी साहू जी के दुखद निधन पर आपने जो स्नेहपूर्ण श्रद्धांजलि प्रकट की, वह हमारे परिवार के लिए इस दुख की घड़ी में अत्यंत संबल देने वाली रही। आपकी संवेदनाओं और भावनाओं ने इस कठिन समय में हमें भावनात्मक रूप से मजबूत किया। आपके साथ के लिए मैं और मेरा परिवार हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
गौरतलब हैं कि पिछले हफ्ते बुधवार को पूर्व विधायक की माँ लीलादेवी घर के बाड़ी में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आ गई थी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। लीला देवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। अलग-अलग राजनीतिक दल के नेताओं ने पूर्व विधायक से भेंटकर मातृशोक पर संवेदना व्यक्त की थी।
Read More: भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों के लिए एफडीआई नीति में कोई बदलाव नहीं: सूत्र
Rahul Gandhi wrote a letter to former MLA Shakuntala Sahu: इसी कड़ी में सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने रसौटा पहुंचकर लीला देवी साहू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। रविवार को एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी भी मौजूद थे। कसडोल विधायक संदीप साहू सहित कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे।
![]()
श्रद्धांजलि देने वालों में मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मांडवी, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा और डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल शामिल थे। नवागढ़ के पूर्व विधायक गुरु दयाल सिंह बंजारे, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सारंगढ़ के विधायक उतरीं जांगड़े भी उपस्थित रहे।

Facebook



