Today Live News and Updates 8th August 2024: बलौदाबाजार में गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ के नीचे खड़े 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 और झुलसे
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा गाँव की बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद कुछ लोग पेड़ की आढ़ लेकर खड़े हुए थे।
Today Live News and Updates 8th August 2024
Today Live News and Updates 8th August 2024: बलौदाबाजार: जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। (Baloda Bazar me bijli girne se 7 ki maut) जानकारी के मुताबिक़ यहां आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
Baloda Bazar me bijli girne se 7 ki maut
Today Live News and Updates 8th August 2024: यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा गाँव की बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद कुछ लोग पेड़ की आढ़ लेकर खड़े हुए थे। इसी दौरान तेज गर्जना हुई और पेड़ के नीचे खड़े लोग मूर्छित होकर गिर पड़े। (Baloda Bazar me bijli girne se 7 ki maut) बताया जा रहा हैं कि मौके पर ही 7 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 4 लोग गंभीर तौर पर झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

Facebook



