Balrampur News: मामा और भांजी की करतूत जान उड़ जाएंगे होश, बीच बाजार में खुलेआम करते थे ऐसा काम, अब पहुंच गए सलाखों के पीछे

मामा और भांजी की करतूत जान उड़ जाएंगे होश, Balrampur News: Police arrested uncle and niece who cheated

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 03:15 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में पुलिस ने मामा-भांजी को गिरफ्तार किया है। दोनों की जोड़ी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। मामा-भांजी की यह जोड़ी लगातार भोले-भाले किसानों से पहले रिश्ता बनाते थे, फिर बैंक में पैसे निकालना में मदद करने की बात करने के बाद उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : MP News: बेटे की चाहत में हुई 4 बेटियां, परेशान पिता ने खत्म कर ली अपनी जिदंगी, इस आश्रम से समीप लगाई फांसी

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम कुसुम अगरिया है और उसके मामा का नाम अर्जुन लोहार है। दोनों सरगुजा जिले के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ सरगुजा संभाग के अलग-अलग स्थान में लूट के विभिन्न मामले दर्ज हैं। पिछले लगभग 2 महीने से राजपुर थाना की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। मामा-भांजी की यह जोड़ी सहकारी बैंक में पैसा निकालने आए भोले-भाले व बुजुर्ग किसानों को अपना निशाना बनाते थे। बैंक में पहुंचकर बाहर खड़े किसानों से यह पहले अपना रिश्ता बनाते थे और फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर बैंक से पैसा निकालने में मदद करते थे। किसान जैसे ही बैंक से पैसा निकालते थे, उन्हें अपनी बातों में फंसा कर पैसों की लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बता दें कि आरोपियों ने राजपुर थाना क्षेत्र में तीन से चार वारदातों का अंजाम दिया था। पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज से इनका वीडियो निकला उसके बाद बैंक के पास ही पुलिस की टीम ने सादे कपड़े में इन्हें गिरफ्तार किया है।

Read More : Suhagrat Par Dulha Dulhan ki Maut: सुहागरात के दूसरे दिन बिस्तर पर इस हाल में मिली दुल्हन, अंदर का नजारा देखकर उड़े परिवार वालों के होश 

लूट के शिकार हुए एक किसान ने आईबीसी 24 से बातचीत में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पैसा निकालने के लिए आया हुआ था। तभी यह मामा-भांजी की जोड़ी उनके पास पहुंची और पहले उनसे अपना रिश्ता जोड़ा फिर किसान ने जैसे ही बैंक से पैसा निकाला उसे बस स्टैंड जाने की बात कहकर अपने बाइक में बिठा लिया। किसान को बस स्टैंड ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। भोले भाले किसानों के लिए दहशत का पर्याय बन चुके मामा भांजी की यह जोड़ी को आखिरकार पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने जुर्म की सजा काटने के लिए अब यह सलाखों के पीछे चले गए हैं।

"बलरामपुर मामा-भांजी लूट कांड" में कौन आरोपी हैं?

इस मामले में कुसुम अगरिया और अर्जुन लोहार नाम के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

"किसानों के साथ बैंक लूट" कैसे की जाती थी?

आरोपी पहले रिश्तेदार बनकर भरोसा जीतते थे, फिर बैंक से पैसा निकलवाकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूट करते थे।

"बलरामपुर लूट मामले" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को सादे कपड़ों में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

"बैंक लूट से बचने के उपाय" क्या हैं?

अनजान लोगों से ज्यादा बातचीत न करें। बैंक से पैसा निकालकर सीधे सुरक्षित स्थान पर जाएं। अकेले बैंक न जाएं, किसी परिचित को साथ ले जाएं। अगर संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

"बलरामपुर बैंक लूट मामले" में आगे क्या होगा?

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पहले की अन्य लूट की घटनाओं की जांच कर रही है।