MP News: बेटे की चाहत में हुई 4 बेटियां, परेशान पिता ने खत्म कर ली अपनी जिदंगी, इस आश्रम से समीप लगाई फांसी

बेटे की चाहत में हुई 4 बेटियां, परेशान पिता ने खत्म कर ली अपनी जिदंगी, In the desire of having a son, he had four daughters, the distressed father ended his life

  • Reported By: Arun Srivastava

    ,
  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 11:29 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 03:13 PM IST

Latest News Today and Live Updates 21 March 2025 | Source : IBC24

राजगढ़ः MP News  मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बेटा पैदा नहीं होने से परेशान 4 बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं सिविल अस्पताल में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read More : Chunav Ke Bad gundagardi: छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद गुंडागर्दी… जनपद सदस्यों को बीच रास्ते में रोककर दी धमकी, इधर शपथ ग्रहण समारोह पर मचा बवाल

MP News ब्यावरा देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के खरना गांव निवासी रोडजी पिता हरिप्रसाद मेवाड़े ने पीपलबे आश्रम के समीप फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद सिविल अस्पताल में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का कहना है कि रोडजी के चार बेटियां है। बेटा नहीं होने के कारण वो आए दिन परेशान रहता था और अत्यधिक शराब पीने लग गया था।

Read More : Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: आज अपनों को भेजें ये खास संदेश, दोगुनी हो जाएगी रमजान की ख़ुशी 

वहीं छोटे भाई राहुल के भी कुछ समय पहले बेटी पैदा होने से परेशान था। जिसके कारण उसने पीपलबे आश्रम में आम के पेड़ पर बेल्ट और गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

"राजगढ़ आत्महत्या केस" का कारण क्या था?

ब्यावरा के रोडजी मेवाड़े ने बेटा न होने की वजह से आत्महत्या कर ली।

"बेटे की चाहत में आत्महत्या" जैसी घटनाएं क्यों होती हैं?

समाज में लड़के-लड़की में भेदभाव, मानसिक तनाव और पारिवारिक दबाव के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।

"ब्यावरा आत्महत्या मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।