CM भूपेश के सामने बच्चों ने पूछे ऐसे सवाल, अधिकारियों के छूटे पसीने, फिर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

CM Bhupesh baghel balrampur visit : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के कुसमी पहुंचे। बच्चों से रू-ब-रू हुए।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 08:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के कुसमी पहुंचे। यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान छात्रों ने सीएम से कई रोचक और मजेदार सवाल पूछे। जिसे सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए।

स्कूली बच्चों से आत्मीयतापूर्ण बातचीत करते मुख्यमंत्री को देख एक छात्रा वर्षा ने उत्सकुता से पूछा कि सीएम साहब आपके फिटनेस का राज क्या है? इस पर सीएम ने बड़ी सहजता से जवाब दिया। उन्होंने अपने फिटनेस मंत्र को शेयर करते हुए बताया कि किसानी, योगा और तैराकी ही उनके फिटनेस का राज है।

यह भी पढ़ें: सीएम का एजेंडा सेट… बीजेपी अपसेट! क्या भाजपा के पास सरकार की इस मजबूत देसी सरकार वाली छवि का कोई विकल्प है?

योगा और व्यायाम करने की दी सलाह

मुख्यमंत्री ने बच्चों को भी फिटनेस टिप्स देते हुए रोजाना योगा और व्यायाम करने की सलाह दी। एक सवाल का जवाब मिलने के बाद छात्रा वर्षा ने दूसरा सवाल किया कि ‘आप बचपन से ही चीफ मिनिस्टर बनना चाहते थे या कुछ और करना चाहते थे?’, इस पर बघेल ने कहा कि वे एक अच्छा किसान बनना चाहते थे, लेकिन किसानी के साथ क्षेत्र में जनसेवा के कार्यों से जुड़े रहे और जनसेवा करते हुए मुख्यमंत्री बन गए।

यह भी पढ़ें: केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला, सीबीआई ने आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ का किया निरीक्षण

बच्चों ने सीएम के साथ खिंचवाई फोटो

इसी तरह दूसरे छात्र ने पूछा कि ‘हमारी पर्सनॉलिटी आपकी तरह कैसी बन सकती है?’ इस पर मुख्यमंत्री ने पलटकर जवाब दिया कि ‘अच्छा पढ़ते रहें, बड़े-बुजुर्ग की सीख पर अमल करें। हमेशा नया जानने-सीखने की कोशिश जारी रखें। शारीरिक श्रम करेंगे तो मानसिक रूप से भी मजबूत बनेंगे।’ दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में दाखिला लेने को लेकर छात्र-छात्राओं से सवाल किया तो बच्चों ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्हें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पढ़ाई के लिए अच्छे शिक्षक, बेहतर वातावरण, संसाधन मिल रहा है। स्कूली बच्चों से बातचीत के बाद उनके कौतुहल और उत्सुकता को भांपते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई।

यह भी पढ़ें:  ‘जहां भी लाउडस्पीकर पर सुनाई दे अजान, तो वहां करें हनुमान चालीसा का पाठ’, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया ऐलान