Food Poisoning in Balrampur
Food Poisoning in Balrampur: बलरामपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के घर होली मिलन का दावत खाना लोगों महंगा पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उल्टी-दस्त के साथ 200 लोग फूड प्वाइजनिंग शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम के घर आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। प्रभावितों में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने भांग पी थी। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं तो जमीन में लेटाकर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है। कुछ लोगों का उपचार वाड्रफनगर एवं अंबिकापुर तथा यूपी के अस्पतालों में भी चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक उल्टी-दस्त से पीड़ितों में सनावल, वाड्रफनगर, रामानुजगंज, डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर सहित आसपास के करीब गांवों के लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के निवास सनावल में दो दिनों पूर्व आयोजित होली मिलन समारोह आयोजित हुआ था। कुछ लोगों का उपचार वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज के अस्पतालों में किया गया।
Food Poisoning in Balrampur: गांवों में स्वास्थ्य अमला सर्वे कर रहा है। 15 गांवों में पीड़ित मिले हैं। जानकारी के मुताबिक दो पीड़ितों को बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर लाया गया है। जानकारी के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। सभी को दस्त एवं कुछ को उल्टी की भी शिकायत मिली है। वहीं मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कई लोगों का इलाज जमीन पर लेटाकर किया जा रहा है।