balrampur murder update
balrampur murder update: बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरखी में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने कहा कि विद्युत करेंट प्रवाह से दोनों की मौत हुई है। इसमें 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन मृतक के परिजन इसे मानने को तैयार नही हैं। नाराज लोगों ने मंत्री रामविचार नेताम का पुतला तक फूंक दिया और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मृतकों में एक सुजीत सोनी बजरंग दल का नेता था और उसकी मौत के बाद कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए हैं। पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम का पुतला भी फूंक दिया। इस घटना के बाद जिले में सियासी पारा भी हाई हो चुका है।
मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि बड़ी ही बेरहमी से सुजीत की हत्या की गई थी और पुलिस असली गुनहगारों को बचा रही है। मृतक के बड़े भाई ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं पुलिस की इस जांच से स्थानीय लोग और सत्तापक्ष के भाजपा नेता भी सन्तुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि छग के कृषि मंत्री ने भी इसमे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उच्च स्तरीय जांच की बात कही है।
read more: इस्लाम आलोचक पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को मारी गोली..वीडियो वायरल
आपको बता दें कि घटना 27 मई की जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरखी जंगल की है। मृतक दोनों बलरामपुर के रहने वाले थे, इसमें एक युवती थी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरा जिला सिहर उठा था और आक्रोश से जल रहा था। विरोध में उसी दिन पूरा नगरबन्द किया गया था। स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया था।
read more: प्रदेश में लू का कहर..! अभी तक पांच लोगों ने तोड़ा दम, अन्य 18 मामलों की जांच जारी