Balrampur News: CRPF जवान पत्नी की प्रताड़ना से तंग! ससुराल वालों संग मिलकर किया सन्न कर देने वाला ये कांड, 7 मिनट के वीडियो में दर्दनाक आपबीती

Balrampur News: CRPF जवान पत्नी की प्रताड़ना से तंग! ससुराल वालों संग मिलकर किया सन्न कर देने वाला ये कांड, 7 मिनट के वीडियो में दर्दनाक आपबीती

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 09:54 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 09:54 AM IST

Balrampur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में तंग,
  • ससुराल वालों की धमकी पर वीडियो वायरल,
  • CRPF जवान का वीडियो वायरल,

बलरामपुर : Balrampur News:  बलरामपुर जिले के ग्राम कुंदी कला निवासी सीआरपीएफ के जवान ने अपनी पत्नी और सास-ससुर सहित ससुराल वालों के खिलाफ पैसे और प्रताड़ना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तैनात सीआरपीएफ 132 बटालियन के राजाराम प्रजापति ने अपने ससुराल वालों पर पैसे को लेकर दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है।

CRPF Viral video: राजाराम प्रजापति ने बताया कि ससुराल वाले उनके घर लौटने पर लगातार उनसे पैसे की मांग करते हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ना से तंग आकर जवान ने अपनी जान देने की कोशिश की और जहर का सेवन कर लिया। गंभीर स्थिति में उन्हें अम्बिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Balrampur News:  राजाराम प्रजापति ने 2021 में सीआरपीएफ में भर्ती लिया था और वर्तमान में 132 बटालियन में तैनात हैं। उनका ससुराल बलरामपुर जिले के ग्राम अधौरा में है। वीडियो में उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह ससुराल वाले उनसे पैसे की मांग कर प्रताड़ना करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इस मामले में अम्बिकापुर पुलिस मणिपुर थाना क्षेत्र में जांच कर रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर लगभग 7 मिनट का है लेकिन IBC24 ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

यहाँ भी पढ़ें

बलरामपुर में "CRPF जवान आरोप वीडियो" की स्थिति क्या है?

👉 वीडियो लगभग 7 मिनट का है जिसमें राजाराम प्रजापति ने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना और पैसे की मांग का विवरण दिया है।

बलरामपुर में "CRPF जवान आरोप" के बाद उनकी स्वास्थ्य स्थिति क्या है?

👉 जहर सेवन के बाद उन्हें अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

बलरामपुर में "CRPF जवान मामला" पर पुलिस क्या कर रही है?

👉 अम्बिकापुर पुलिस, मणिपुर थाना क्षेत्र में मामले की जांच कर रही है।

ताजा खबर