Reported By: Arun Soni
,Balrampur News/Image Source: IBC24
बलरामपुर: Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रचलित भारतीय मुद्रा के एक और दो रुपये के सिक्के बाजार में खुदरा व्यवसायियों द्वारा नहीं लिए जाने के कारण प्रचलन से बाहर होते जा रहे हैं। इससे आम लोगों को आर्थिक नुकसान और लेन-देन में कठिनाई हो रही है।
इस संदर्भ में बलरामपुर अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आर.एस. लाल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के सभी शहरों और गांवों में मुनादी कराकर इन मुद्राओं का लेन-देन सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई व्यवसायी या आमजन इन मुद्राओं को लेन-देन से मना करता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Balrampur News: जिले में प्रशासन अब इन सिक्कों के संचालक को लेकर बेहद गंभीर हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं और गांवों एवं शहरी इलाकों में मुनादी की जा रही है। अपर कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यापारी इन सिक्कों को लेने से मना करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।