Balrampur Murder Case: साथ जीने-मरने की कसमों का खौफनाक अंत! जहर पीने से पहले बदला पति का इरादा, पत्नी को उतारा मौत के घाट और फिर…पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। बीमारी से परेशान पति-पत्नी ने आत्महत्या की योजना बनाई थी, लेकिन अंत में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दो दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
Balrampur Murder Case/ Image Source : IBC24
- बीमारी से परेशान दंपती ने पहले साथ में आत्महत्या करने की योजना बनाई थी।
- जहर पीने पर सहमति न बनने के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
- शव गन्ने के खेत में छोड़ दिया गया, दो दिन बाद आरोपी गिरफ्तार।
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले से सनसनीखेज़ हत्याकांड मामला सामने आया है। 10 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बीमारी और झड़फूँक के चक्कर में उलझे पति-पत्नी ने पहले तो साथ में जान देने की योजना बनाई थी, लेकिन अंत में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और बच्चों का हवाला देकर खुद बच निकला। Balrampur Murder Case इस पूरे हत्याकांड का खुलासा अब दो दिनों के बाद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है।
झड़फूँक से भी नहीं ठीक नहीं हुई तबियत
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरका का है। आरोपी रामदिल लंबे समय से पेट और पैर के दर्द से परेशान था। अस्पताल में इलाज और झड़फूँक कराने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला था तो दोनों ने साथ में जीवनलीला समाप्त करने का फैसला किया। दोनों 20 जनवरी 2026 को घर से इलाज कराने के नाम पर निकले थे।
पत्नी की हत्या के बाद आया बच्चों का ख्याल
घर लौटते समय दोनों के पास जहर की शीशी थी, लेकिन पहले जहर कौन पियेगा, इस बात पर सहमति नहीं बन पाई। Husband kills wife इसी बीच रामदिल ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने खुद भी सुसाइड करने का सोचा था, लेकिन फिर उसे अपने बच्चों का ख्याल आया। उसने सोचा कि यदि वह भी मर गया तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा, और यही सोचकर वह पत्नी की लाश को गन्ने के खेत में छोड़कर घर चला गया। दो दिन बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई को हत्या की बात बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पत्नी की हत्या के बाद नहीं है अफसोस
पुलिस ने महिला के शव को गन्ने के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीँ जब जांच शुरू हुई तो यह बात सामने आई की पति ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। Balrampur News आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्न कुबूल कर लिया है। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी अब सलाखों के पीछे है, लेकिन उसे अपनी इस करतूत पर कोई अफसोस नहीं है। एक तरफ जहाँ बीमारी से परेशान पति के लिए पत्नी ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी, वहीं पति ही उसका हत्यारा निकला।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Danteshwari Mandir Me Chori News: बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी के लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी, चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर आधी रात मंदिर में किया प्रवेश
- Amroha Accident News: यह कोई फिल्मी सीन नहीं…हकीकत है! सड़क पर एक के बाद एक गिरते दिखे10 से ज्यादा बाइक, वायरल वीडियो ने खोली प्रशासन की पोल
- खुशियों के बीच अचानक मची चीख-पुकार, 30 हथियारबंद बदमाशों ने बारात पर बोला धावा, बारातियों को लहूलुहान कर गाड़ियों के उड़ाए परखच्चे, देखें वीडियो


Facebook


