Balrampur Mid Day Meal Update: खाने में छिपकली मिलने के मामले में बड़ा अपडेट, प्रधानपाठिका समते 5 लोगों को किया निलंबित

Balrampur Mid Day Meal Update: खाने में छिपकली मिलने के मामले में बड़ा अपडेट, प्रधानपाठिका समते 5 लोगों को किया निलंबित

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 06:46 PM IST

Balrampur Mid Day Meal Update/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मिड डे मिल के खाना में छिपकली मिलने के मामले में HM सहित 5 लोगों पर कार्रवाई।
  • स्व सहायता समूह को स्कूल से पृथक किया ।
  • DEO,BEO और SDM की संयुक्त कार्रवाई ।

बलरामपुर। Balrampur Mid Day Meal Update: बलरामपुर जिले में आईबीसी 24 की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है। आईबीसी 24 में खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन के टीम एक्शन में आई है और मिड डे मील में बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली मिलने के मामले में स्कूल की प्रधानपाठिका का समेत पांच पर कार्रवाई की गई है।

Read More: NAAC- A+ ग्रेड मान्यता प्राप्त सेज यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रारंभ, सेज एंट्रेंस एग्जाम 12 व 13 अप्रैल को ; योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप 

बता दें कि, ग्राम पंचायत गजाधरपुर के तुरी पानी प्राथमिक स्कूल का यह मामला था जहां कल मध्यान भोजन खाने के दौरान बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली मिली थी। इस खबर को आईबीसी 24 ने काफी प्रमुखता से दिखाया था और जिला प्रशासन की टीम ने मामले में संज्ञान लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और एसडीएम ने संयुक्त कार्रवाई किया है।

Read More: Naxalites Leader Surrender: टूट रहा नक्सलियों का खूंखार PLGA बटालियन?.. चीफ बारसे देवा के भाई बारसे सन्ना ने किया सरेंडर, माओवादियों को बड़ा झटका

Balrampur Mid Day Meal Update: वहीं स्कूल की प्रधानपठिका सरस्वती गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा स्व सहायता समूह को भी स्कूल से पृथक कर दिया गया है।  साथ ही भोजन बनाने वाले तीन रसोइयों को भी हटा दिया गया है। कलेक्टर ने मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए कहा कि, क्योंकि मामला बच्चों के जीवन से जुड़ा हुआ था, इसलिए इस मामले में संबंध के खिलाफ एफआईआर करने के भी निर्देश दिए गए हैं।