Reported By: Arun Soni
,Balrampur News
बलरामपुर। Ajay Tirkey statement: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा कांग्रेस के सिर्फ नेतृत्व पर दिए गए बयान के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है। ऐसे में आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में रामानुजगंज से कांग्रेस नेता व प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने आईबीसी 24 से स्पेशल बातचीत करते हुए कहा कि टिकट नहीं मिलने पर उनकी आकांक्षाएं पूरे नहीं होने कारण बृहस्पत सिंह अपने मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
Ajay Tirkey statement: इसके साथ ही डॉ अजय तिर्की ने रामानुजन से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव हारने का कारण भी बृहस्पत सिंह को बताया है। उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान काली क्रेटा वाहन में बृहस्पत सिंह भाजपा प्रत्याशी के साथ घूमते दिखे हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। बृहस्पत सिंह के इस बयान के बाद बलरामपुर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कार्रवाई के लिए निंदा प्रस्ताव पारित कर भेज दिया है।