CG News: ठेकेदार ने कार्यालय में घुसकर SDO और सब इंजीनियर को दौड़ा-दौड़कर पीटा, कर्मचारियों ने घेरा थाना

Balrampur cg crime news: ठेकेदार का नाम राजेश सिंह बताया जा रहा है और उसका गोपालपुर व अन्य जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार शराब के नशे में धुत्त था और मारपीट का कारण फिलहाल अज्ञात है।

CG News: ठेकेदार ने कार्यालय में घुसकर SDO और सब इंजीनियर को दौड़ा-दौड़कर पीटा, कर्मचारियों ने घेरा थाना

Reported By: Arun Soni,
Modified Date: June 6, 2024 / 10:21 pm IST
Published Date: June 6, 2024 10:09 pm IST

Balrampur cg crime news: बलरामपुर। बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत राजपुर में पदस्थ आरईएस के एसडीओ एवं सब इंजीनियर से एक ठेकेदार पर कार्यालय में घुसकर बड़ी बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटनाक्रम के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और पुलिस थाना का स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने घेराव कर दिया।ठेकेदार का नाम राजेश सिंह बताया जा रहा है और उसका गोपालपुर व अन्य जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार शराब के नशे में धुत्त था और मारपीट का कारण फिलहाल अज्ञात है।

शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे की यह घटना है। जब एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता और सब इंजीनियर सुनील टोप्पो अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी ठेकेदार राजेश सिंह वहां पहुंचा और लाठी डंडे और लात मुक्के से दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान ठेकेदार ने एसडीओ को पूरे कार्यालय में दौड़ा दौड़ाकर मारा और उसे जो भी बचाने आता, वह उसके साथ भी मारपीट कर रहा था। इस दौरान कार्यालय में ठेकेदार ने एसडीओ और सब इंजीनियर के अलावा 2 अन्य लोगों से मारपीट की और एक महिला कर्मचारी जान बचाकर भागी।

इस घटनाक्रम के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और पुलिस थाना का स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने घेराव कर दिया। सभी लोग इस मामले में शामिल ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

 ⁠

read more:  Assam Cabinet Reshuffle: इस दिन तक हो जाएगा प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार, कैबिनेट में दिखेंगे तीन नए चेहरे, यहां के सीएम ने खुद दी जानकारी

read more:  Maharastra Politics : महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा है खेला? समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे इस पार्टी के पांच विधायक, अटकलों का बाजार गर्म


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com