Pita ne Di Bete ki Bali: झाड़ फूंक करने वाले पिता ने मुर्गे के साथ चढ़ा दी बेटे की बलि, कहा- कान में गूंजती थी अज्ञात शक्ति की आवाज
झाड़ फूंक करने वाले पिता ने मुर्गे के साथ चढ़ा दी बेटे की बलि, कहा- कान में गूंजती थी अज्ञात शक्ति की आवाज | Father sacrificed his son with chicken
बलरामपुर: Father sacrificed his son with chicken कहने को तो हम आत कप्यूटर और मोबाइल के युग यानि 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी हम पुरानी दकियानुसी परंपराओं को छोड़ नहीं पाए हैं। हैरानी की बात ये है कि लोग ऐसी परंपराओं और मान्यताओं को मानने के लिए जान देने और लेने पर उतारू रहते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बलरामपुर से सामने आया है, जहां पिता ने अपने बेटे की बलि दे दी है। फिलहाल बेटे की बलि देने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Father sacrificed his son with chicken मिली जानकारी के अनुसार मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव का है, जहां रहने वाले कमलेश नगेसिया ने बीती रात करीब 1 बजे अपने बेटे की बलि चढ़ा दी। कमलेश नगेसिया झाड़फूक का भी काम करता था। बताया जा रहा है कि इससे पहले कमलेश ने अपनी पत्नी और भाई की भी बलि चढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन वो बच निकले। हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी पिता ने ये सब इसलिए किया क्योंकि उसे कान में कोई अज्ञात शक्ति आकर बलि मांग रही थी। आरोपी पिता का कहना है कि कान में कुछ आवाज आती थी, जिसके चलते ऐसा किया। आरोपी ने बेटे के साथ एक मुर्गी की भी बलि दी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहले रात तकरीबन 10 बजे अपनी मां को मारने का कोशिश किया था। आरोपी की पत्नी और भाई ने किसी तरह उसे छुड़ाया और फिर भागकर दूसरे घर मे चली गई थी। पत्नी और भाई के भाग जाने के बाद आरोपी रात भर घर मे घूमता रहा और जब उसकी सो गई तो तकरीबन 1 बजे रात को आरोपी ने बेटे को उठाकर आंगन में ले आया और गर्दन से सिर काट दिया। उसने बेटे साथ एक मुर्गे की भी बलि दे दी है। वहीं, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को खेत मे छिपा दिया था। सुबह तकरीबन 5 बजे पुलिस को मामले की सूचना मिली और तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



