Balrampur Illegal Paddy : चोरी-छिपे हो रहा था धान का अवैध परिवहन, राजस्व विभाग की टीम ने 155 बोरी धान किए बरामद

Balrampur Illegal Paddy : चोरी-छिपे हो रहा था धान का अवैध परिवहन, राजस्व विभाग की टीम ने 155 बोरी धान किए बरामद

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 05:51 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 05:51 PM IST

Balrampur News

बलरामपुर।Balrampur Illegal Paddy :  बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर में तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने धान का अवैध परिवहन करते हुए 2 पिकअप वाहन को जब्त किया है। झारखंड से पिकअप वाहन में धान भरकर लाया जा रहा था,चेकिंग के दौरान जांच टीम ने दोनों वाहनों को जब्त किया है। वाहनों में 115 बोरी धान बरामद किए गए। कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में तहसीलदार रामचन्द्रपुर के द्वारा दो पिकअप अवैध धान जब्त किया गया है।

Read More: Balrampur News: पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ में थाना प्रभारी घायल, एसपी के निर्देश पर CRPF सहित आर्म्स फोर्स की टीम सर्चिंग में जुटी

Balrampur Illegal Paddy : तहसीलदार ने बताया कि रात्री एक बजे झारखण्ड से आ रही दो पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2361 एवं दूसरे वाहन में वाहन क्रमांक अंकित नहीं था जिसके द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था। दोनों वाहनों की जांच के दौरान कुल 115 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। पिछले 4 दिनों के भीतर जिले में 9 वाहनों को धान के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp