Balrampur News: नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, सुबह से परेशान हो रहे यात्री
नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, सुबह से परेशान हो रहे यात्री Iron rod load truck overturned on National Highway 343 jammed
Iron rod load truck overturned on National Highway 343 jammed
बलरामपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आज सुबह लगभग 3बजे से जाम की स्थिति बनी हुई है। पस्ता नाला के अमझर मोड़ के पास एक लोहे का रॉड लोड ट्रक मुख्य मार्ग में ही पलट गया है जिससे आवागमन ठप हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची यातायात पुलिस की टीम व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है।
READ MORE: पति की इन हरकतों से परेशान थी पत्नी, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
लोहे का राड लोड ट्रक अंबिकापुर से झारखंड की तरफ जा रहा था तभी अमझर नाला के पास तेज रफ्तार होने के कारण पीछे से वह पूरी तरह मुख्य मार्ग में ही पलट गया और लोहे के बड़े-बड़े रोड वहीं गिर गए। रास्ता संकरा होने कारण यहां पर पूरी तरह से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। यातायात पुलिस की टीम वैकल्पिक रास्ता बनाने में लगे हुए हैं ताकि यातायात को चालू किया जाए। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

Facebook



