Reported By: Arun Soni
,Lakshmi Rajwade statement
बलरामपुर।Lakshmi Rajwade statement: बलरामपुर जिले के एकदिवसीय प्रवास पर पहुंची छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है और कहा कि कांग्रेस की सरकार में अधिकारियों के साथ-साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी बेलगाम हो गए थे, लेकिन भाजपा की सरकार में ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलेगा अगर अधिकारी बेलगाम हुए तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Lakshmi Rajwade statement: विष्णु देव साय के कैबिनेट में सबसे युवा मंत्रियों में शामिल महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े दिखने में काफी सरल है लेकिन उन्होंने अपने तेवर साफ जाहिर कर दिए हैं। आज राजपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने साफ तौर पर कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस की सरकार में अधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से बेलगाम हो गए थे और भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर अत्याचार हुए हैं। उन्होनें कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार में ऐसा बिल्कुल भी नही चलेगा और कहीं भी शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।