मितानिन और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने SDM पर लगाए गभीर आरोप, BMO को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग
मितानिन और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने SDM पर लगाए गभीर आरोप Mitanin and health workers accused SDM of misbehavior
Mitanin and health workers accused SDM of misbehavior
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिनों ने SDM के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। SDM पर कर्मचारियों से दुर्भावना करने व अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए आज पूरे शहर में रैली निकाली। इसके साथ BMO को सौंपा ज्ञापन सौंपकर एसडीएम के ट्रांसफर की मांग की गई।
Read More: जिला अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़, दर्द से तड़प रहे मरीज को दी एक्सपायरी मेडिसिन
दरअसल जिले में इन दिनों आयुष्मान तिहार मनाया जा रहा है, जिसमें 3 जून से लेकर 10 जून तक कैंप लगाकर विभाग के विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा आम लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व मितानिनों का आरोप है कि एसडीएम कार्य के दौरान दुर्व्यवहार करते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



