Balrampur Naxali News/Image Credit: IBC24
Balrampur Naxali News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच बलरामपुर जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। यहां ओरसापाठ इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं, छत्तीसगढ़- झारखंड बॉर्डर पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है, वही पर लगे गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग भी लगाई है।
बताया जा रहा है कि, मृतक सड़क निर्माण के काम में मुंशी का कार्य करता था। बलरामपुर एडिशनल एसपी ने घटना पुष्टि की है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बलरामपुर : नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, गाड़ी में तोड़फोड़ कर लगाई आग || LIVE#Balrampur | #Naxalites | #Chhattisgarh
— IBC24 News (@IBC24News) May 1, 2025
बता दें कि, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में 10000 जवानों से नक्सली घिरे हुए हैं। कर्रेगुट्टा पहाड़ में मौजूद करीब 2000 नक्सलियों से छ्त्तीसगढ़ की फोर्स अकेले लड़ रही है। तेलंगाना की लोकल पुलिस और जंगल वॉर में माहिर ग्रेहाउंड्स बैकफुट पर है, जबकि CRPF ने केंद्र के निर्देश पर मोर्चा संभाले हुआ है। कर्रेगुट्टा, दुर्गम राज गुट्टा, नीलम सराई इलाके में सर्चिंग जारी है।