Ambikapur Murder News | Image- IBC24 News File
Ambikapur Murder News: अंबिकापुर: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में सामने आए दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड के बाद अब छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर जिले के सीतापुर से भी ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने मंगेतर को मिलने के बहाने बुलाया था। जब मंगेतर मिलने पहुंचा, तो पहले से मौजूद प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन यह आपराधिक साजिश छिप नहीं सकी।
इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
Ambikapur Murder News: यह मामला मेरठ में सामने आए उस हत्याकांड से मिलता-जुलता है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर विदेश में काम करने वाले पति की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया गया था। उस मामले में भी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
सीतापुर पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई थी और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था।