Balrampur news: बोरे में चुपचाप ऐसी चीजें भरकर भागने की फिराक में था आरोपी, तभी आ धमकी पुलिस, फिर..

बोरे में चुपचाप ऐसी चीजें भरकर भागने की फिराक में था आरोपी, तभी आ धमकी पुलिस Police took the accused into custody on the basis of suspicion

  •  
  • Publish Date - April 5, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - April 5, 2023 / 06:31 PM IST

Police arrested the accused and seized 21 kg of ganja worth Rs 2 lakh

Police took the accused into custody on the basis of suspicion: बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर पुलिस की टीम ने आज अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 2 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है। आरोपी ने बोरे में लगभग 21 किलो गांजा भर कर रखा हुआ था और काष्ठागार के पास खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Read more: खून से लथपथ मिला युवक का शव, सिरफिरे की खौफनाक करतूत से क्षेत्र में मचा हड़कंप  

आरोपी तेजभान सिंह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह गांजा भी बस के माध्यम से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था। आरोपी ने बोरे में गांजा भरकर रखा था और आम आदमी की तरह सड़क किनारे खड़े होकर बस इंतजार कर रहा था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि आरोपी मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहा है।

Read more: यहां मुख्यमंत्री ने की जनता से अपील, बोले- सभी लोग मास्क पहनें और कोरोना गाईडलाइन का करें पालन 

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर पहले आरोपी को हिरासत में लिया और जब उसकी तलाशी की तो पुलिस के भी होश उड़ गए। आरोपी पैदल था, लेकिन उसके पास ₹2लाख रुपये का मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें