Video: शिक्षिका जो दो-दो नदी पार कर पहुँचती है स्कूल.. नहीं है कोई दूसरा रास्ता, समय पर स्कूल पहुंचना भी जरूरी, गदगद हुए कलेक्टर..

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 10:30 PM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 10:32 PM IST

Teacher cross the river

बलरामपुर: शिक्षक वह दीया होता है जो खुद जलकर दूसरों तक ज्ञान की रौशनी पहुंचाता हैं। (Teacher cross the river) आज हम बात कर रहे एक ऐसे ही शिक्षिका कि जो ज्ञान की इस रौशनी को अपने छात्र-छात्राओं तक पहुँचाने के लिए न जानें कितनी ही परेशानिया उठती हैं, संघर्ष सहती हैं।

6 गेंद में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज करने वाले हैं दूसरी शादी, गुपचुप कर ली सगाई, सामने आई तस्वीरें

दरअसल हम बात कर रहे हैं शिक्षिका कार्मिला टोप्पो की जो छत्तीसगढ़ के धौरपुर में स्कूल पहुंचने और छात्रों को पढ़ाने के लिए रोजाना नदी पार करती हैं। कार्मिला टोप्पो बलरामपुर से धौरपुर तक पैदल ही नदी पार करती है ताकि वह समय पर स्कूल पहुंच सके। पुलों या परिवहन के अन्य साधनों के अभाव और तमाम चुनौतियों के बावजूद कर्मिला टोप्पो का शिक्षा के प्रति समर्पण अटूट है। कर्मिला टोप्पो ने कहा, “यहां, रास्ते में दो नदियां हैं, जिन्हें मैं हर दिन पार करती हूं। कोई दूसरा रास्ता नहीं है। बच्चों के भविष्य के लिए मैं हर दिन आती हूं।”

एक एक्सीडेंट ने बदलकर रख दी थी इस सुपरस्टार की जिंदगी, स्टारडम छोड़ते ही बनाया करोड़ों रुपए का बिजनेस साम्राज्य

वही शिक्षिका के इस समर्पण से पर जिले के कलेक्टर रेमिगियस एक्का ने भी ख़ुशी जाहिर कि हैं. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ”टीचर अपना काम बहुत ईमानदारी से कर रही हैं.” (Teacher cross the river) मैं अन्य शिक्षकों से भी इसी तरह के कर्तव्यनिष्ठा की उम्मीद करूंगा।” उन्होंने कहा, ” वे अपील करते हैं कि अन्य शिक्षकों को भी अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहना चाहिए और समय पर स्कूल पहुंचना चाहिए।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें