Wadrafnagar News: स्कूल में बैड टच करता है शिक्षक, परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, शिकायत दर्ज होते ही आरोपी फरार

Wadrafnagar News: मामला वाड्रफनगर के शासकीय माध्यमिक शाला झोर पारा का है। जहां कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं।

  • Reported By: Dewesh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 04:41 PM IST

Wadrafnagar News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए
  • पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई
  • आरोपी शिक्षक घुरन पटेल फरार

बलरामपुर: Wadrafnagar News, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में शिक्षा के मंदिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। सातवीं की छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से छात्रा के साथ बैड टच करता था, जिससे परेशान होकर बच्ची ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया।”

छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए

Bad touch in school , मामला वाड्रफनगर के शासकीय माध्यमिक शाला झोर पारा का है। जहां कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं।” “पीड़ित बच्ची का कहना है कि शिक्षक घुरन पटेल लंबे समय से उसके साथ बैड टच करता था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया। इसकी वजह से वह त्रैमासिक परीक्षा में भी नहीं बैठ पाई।

read more: Bhilai News: IIT भिलाई को पीएम मोदी ने दी बढ़ी सौगात, फेस-2 में अब दोगुना होगी छात्रों की संख्या, 2257 करोड़ रुपए मंजूर 

पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार ने पूरी घटना को सार्वजनिक किया। फिलहाल छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिक्षा विभाग पर भी अब सवाल उठ रहे हैं कि जब विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी थी, तो संबंधित शिक्षक पर FIR दर्ज क्यों नहीं कराई गई।

आरोपी शिक्षक घुरन पटेल फरार

अब सवाल यह भी है कि शिक्षा विभाग में कब तक मासूमों की सुरक्षा पर ऐसे खतरे मंडराते रहेंगे। फिलहाल मीडिया की दखल के बाद पुलिस ने मामले में शिक्षक के विरुद्ध FIR दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी शिक्षक घुरन पटेल फरार हो गया है। फिलहाल इस मामले ने फिर से स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था और शिक्षक-छात्र संबंधों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। प्रशासन और पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। देखना होगा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कब तक एक्शन लिया जाएगा।

read more:  Asia Cup 2025 Final Match IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खड़ा किया नया बखेड़ा, पीसीबी चेयरमेन का तमाशा जानकर रोक नहीं पाएंगे हंसी