Bhilai News: IIT भिलाई को पीएम मोदी ने दी बढ़ी सौगात, फेस-2 में अब दोगुना होगी छात्रों की संख्या, 2257 करोड़ रुपए मंजूर

Bhilai News: उड़ीसा के झारसुगुड़ा में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के 8 आईआईटी के अधोसंचरना विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिसमें आईआईटी भिलाई के फेस-2 भी शामिल था। इस समारोह का सीधा प्रसारण आईआईटी भिलाई के नालंदा व्याख्यान कक्ष से किया गया।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 04:15 PM IST

Bhilai News

HIGHLIGHTS
  • 8 IIT के अधोसंचरना विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास
  • फेज 2 के लिए 22 सौ 57 करोड़ 55 लाख रुपए मंजूर
  • प्रदेश में भी तकनीकी शिक्षा का होगा विस्तार : मंत्री गुरु खुशवंत साहेब

भिलाई: Bhilai News, आईआईटी भिलाई को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। उड़ीसा के झारसुगुड़ा में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के 8 आईआईटी के अधोसंचरना विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिसमें आईआईटी भिलाई के फेस-2 भी शामिल था। इस समारोह का सीधा प्रसारण आईआईटी भिलाई के नालंदा व्याख्यान कक्ष से किया गया।

प्रदेश में भी तकनीकी शिक्षा का होगा विस्तार : मंत्री गुरु खुशवंत साहेब

इधर इस वर्चुवल कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के तकनीकी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और अहिवारा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि देश के साथ प्रदेश में भी तकनीकी शिक्षा का विस्तार होगा जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश में तकनीकी ज्ञान को प्राथमिकता देते हुए इसके विस्तार के लिए पहल कर रही है। उन्होंने आईआईटी भिलाई परिवार को बधाई देते हुए कहा कि फेस-2 परियोजना पूरी होने से यहां शोधार्थी छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

फेज 2 के लिए 22 सौ 57 करोड़ 55 लाख रुपए मंजूर

वहीं आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर डॉ राजीव प्रकाश ने बताया कि फेज 2 के लिए 22 सौ 57 करोड़ 55 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। जिनमें से 1 हजार 92 करोड़ रुपए परिसर निर्माण के लिए हैं। इस परिसर में अतिरिक्त डेढ़ लाख वर्ग मीटर तक बढ़ाया जाएगा। यह नए इंजीनियरिंग और विज्ञान विभागों, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, आईसीटी सक्षम व्याख्यान कक्षों और उपकरण और प्रोटोटाइप सुविधाओं को जोड़ने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

फेस-2 के दायरे में भवन और सुविधाओं में छात्रावास, मेस हॉल, इनडोर खेल परिसर, ओपन एयर थिएटर, कैंटीन, क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी मैदान, टेनिस कोर्ट, आवासीय भवन और स्वास्थ्य केंद्र और खरीदारी परिसर का विस्तार भी शामिल है। वही छात्रों की संख्या भी 15 सौ से बढ़कर 3 हजार हो जाएगी। फेस-2 के प्रमुख विकासों में से एक परिसर में 96 करोड़ रुपये की लागत से एक अनुसंधान पार्क खास होगा, जो छत्तीसगढ़ राज्य में पहला होगा।

read more: Viral Video: राजधानी में नहीं थम रहा हुड़दंगियो का कहर, देर रात कई वाहनों में सवार युवकों ने मचाया हुड़दंग, वायरल हो रहा वीडियो

read more:  PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी ने ओडिशा से की 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत, जनता को भी किया संबोधित