The followers of Rajmohini Devi are giving the message of harmony to the people on the right path of de-addiction.
बलरामपुर। जिले के राजपुर में स्थित पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी के आश्रम में उनके अनुयायियों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका आज समापन किया गया। लोगों को सद्भावना सही मार्ग पर चलने और नशा छोड़ने का उद्देश्य लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
जन सेवा संस्था आश्रम एवं जनजाति गौरव समाज द्वारा मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो पद्मश्री राजमोहिनी देवी के अनुयाई हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हैं। समाज के लोगों ने पहले दिन पूरे शहर में कलश रैली निकाली उसके बाद लगातार लोगों को नशा मुक्ति सही मार्ग पर चलने वह अन्य सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज सूरजपुर सरगुजा कोरिया एवं जशपुर से भारी संख्या में लोग आए हुए थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें