The mastermind who pretended to multiply money 10 times was caught
बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को पैसे डबल ट्रिपल के अलावा 10 गुना करने का झांसा देकर लगभग 18 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को आज पुलिस की टीम ने अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आज इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया, कि मामले का मास्टरमाइंड राजा राम भगत ने पिछले साल ठगी की इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी और पैसे लेकर फरार हो गया था। इधर ग्रामीणों को जब लगा कि उनके साथ ठगी हो गई है तब उन्होंने शंकरगढ़ थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करी थी। आरोपी राजाराम भगत पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था वही आज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें