बस्तर दशहरा: जगदलपुर पहुंच रहे ग्रामीण क्षेत्रों के सभी देवी-देवता, ‘मावली परघाव’ की रस्म पूरी, आज ‘भीतर रैनी’ रस्म की बारी
बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए संभाग भर के ग्रामीण क्षेत्रों से देवी-देवताओं को जगदलपुर ले जाने का सिलसिला जारी है।
Bastar Dussehra
Bastar Dussehra: जगदलपुर। बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए संभाग भर के ग्रामीण क्षेत्रों से देवी-देवताओं को जगदलपुर ले जाने का सिलसिला जारी है। श्रद्धा और उत्साह के साथ ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोग देवी देवताओं को विदाई दे रहे हैं।
देर रात बस्तर दशहरा की महत्वपूर्ण रस्म मावली परघाव पूरी की गई, इस रस्म के तहत दंतेवाड़ा से पहुंची मां दंतेश्वरी के छत्र का स्वागत किया जाता है, बस्तर दशहरा की एक महत्वपूर्ण रस्म बुधवार को भीतर रैनी पूरी की जाएगी, इस रस्म में 8 पहियों वाले विजय रथ की परिक्रमा संपन्न करवाई जाएगी।
read more: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोगों की गई जान, Searching अभियान जारी…

Facebook



