Amit Jogi accused BJP and Congress of looting and dividing Bastar
बस्तर। बस्तर के दौरे में पहुंचे अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय दलों पर बस्तर को लूटने और बांटने का आरोप लगाया है। बस्तर जिले के अलावा दंतेवाड़ा और सुकमा का दौरा करने के बाद शनिवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जगदलपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने पत्र वार्ता कर राज्य सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए। अमित जोगी ने कहा छठी अनुसूची, ममाओवाद और धर्म के नाम पर दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने बस्तर को बाटने और भटकाने का काम किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें