Bastar villagers angry: बस्तर में सड़कों पर उतरे 33 गांवों के सरपंच, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, जानें क्यों ग्रामीणों में भड़का आक्रोश
Bastar villages Sarpanches villagers angry : 33 गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर नेशनल हाईवे पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। करीब एक घंटे तक चले इस जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
Bastar villagers angry, image source: ibc24
- गांवों में सभी जरूरी काम पूरी तरह ठप
- पंद्रहवें वित्त का पैसा नहीं मिलने से आक्रोश
- चक्का जाम को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया
Jagdalpur News: बस्तर जिले के 33 गांवों में पंद्रहवें वित्त की राशि जारी नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को किलेपाल में बड़ा चक्का जाम किया गया। (Bastar villages Sarpanches villagers angry) 33 गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर नेशनल हाईवे पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। करीब एक घंटे तक चले इस जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
गांवों में सभी जरूरी काम पूरी तरह ठप
इस मामले में सरपंचों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से जनपद पंचायत के माध्यम से विकास कार्यों की राशि जारी नहीं की गई है। (Bastar villages Sarpanches villagers angry) जिससे गांवों में सभी जरूरी काम पूरी तरह ठप पड़े हैं। नालियों की मरम्मत, बिजली से जुड़ी समस्याएं, सड़क निर्माण, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।
पंद्रहवें वित्त का पैसा नहीं मिलने से आक्रोश
सरपंच संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पंद्रहवें वित्त का पैसा नहीं मिलने से अमृत जल मिशन का काम भी रुका हुआ है। (Bastar villages Sarpanches villagers angry) बोरिंग कराने से लेकर सड़कों पर मुरूम डालने तक के लिए पंचायतों के पास एक रुपया तक नहीं है। कई बार कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इधर, इस चक्का जाम को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया और इसे ग्रामीण विकास के साथ अन्याय बताया। (Bastar villages Sarpanches villagers angry) सरपंचों का साफ कहना है कि जब तक गांवों के विकास के लिए लंबित राशि जारी नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Apple Pay India Launch: अब Google Pay और PhonePe की छुट्टी करने आ रही ये ऐप! बस एक टैप करते ही भुगतान, बिना किसी झंझट के!
- Online Attendance CG Schools: स्कूलों में मात्र 30 फ़ीसदी शिक्षक ही लगा रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, सामने आ रहे ये बहाने, नहीं रहा कार्रवाई का खौफ
- Lover Suicide News: पेड़ के पास इस हाल में मिले भाई-बहन! देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, तीन दिन से थे लापता
- Ujjain Tarana Violence : उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, फिर हुई पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं, जानें पूरा मामला
- Online Attendance CG Schools: स्कूलों में मात्र 30 फ़ीसदी शिक्षक ही लगा रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, सामने आ रहे ये बहाने, नहीं रहा कार्रवाई का खौफ


Facebook


