Darbha News: आजादी के 75 साल बाद भी विकसित नहीं हो पाए थे ये गांव, अब डेढ़ करोड रुपए खर्च किया विद्युतीकरण का काम
Darbha News: आजादी के 75 साल बाद भी विकसित नहीं हो पाए थे ये गांव, अब डेढ़ करोड रुपए खर्च किया विद्युतीकरण का कामElectrification work done in Darbha with one and a half crore rupees
Electrification work done in Darbha with one and a half crore rupees
दरभा : Electrification work done in Darbha with one and a half crore rupees बस्तर जिले के कोलेंग और चंदामेटा में आखिरकार खुल ही गया विकास का रास्ता, चार दशक तक ग्रामीणों ने झेला नक्सलवाद का आतंक। आजादी के 75 साल बाद भी बस्तर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर विकास अब भी कोसों दूर है 4 दशक तक नक्सल प्रभावित रहे। अतिसंवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा में हाल ही में पहली बार स्वंय के भवन में प्राथमिक शाला संचालन की शुरुवात हुई, हाल ही में यहां सुरक्षा बलों की देखरेख में सड़क निर्माण भी पूरा किया गया है ।
Raipur News: अब आपस में डेटा शेयर करेगी GST और ED? , डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही ये बात
अब इस गांव में जिला प्रशासन की पहल पर विद्युतीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है तकरीबन डेढ़ करोड रुपए खर्च कर इस गांव में विद्युतीकरण का काम पूरा किया जाएगा। इससे पहले कैंप में स्कूल का संचालन किया जा रहा था। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अपनी बस्तर नियुक्ति के तीसरे दिन कोलेंग चांदामेटा का दौरा कर स्कूल भवन की घोषणा की थी। भवन को दो माह में तैयार किया गया है कलेक्टर की पहल पर स्कूल भवन के लिए स्थानीय ग्रामीण आयता मरकाम ने जमीन दान की थी ।
Electrification work done in Darbha with one and a half crore rupees आजादी के बाद कोलेेंग में पहली बार मोबाइल नेटवर्क की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। मोबाइल नेटवर्क की सुविधा से अब कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक भी शुरू कर दिया गया है अब ग्रामीणों के पेंशन और बैंक से जुड़े काम भी ग्राहक सेवा केंद्र में आसानी से हो पाएंगे बस्तर कलेक्टर का कहना है कि दूरस्थ व संवेदनशील इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के पहुंचने से हालात बदलेंगे। कलेक्टर विजय दयाराम ने सितंबर तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लेने का दावा किया है।

Facebook



