धुर नक्सल क्षेत्र में पहुंची बस्तरिया बटालियन, ग्रामीणों को अपने हाथ से परोसा खाना, जरूरतमंदों को बांटी सामाग्री

Bastaria Battalion reached Dhur Naxal area: कार्यक्रम में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा जिन्हें सीआरपीएफ़ द्वारा ग्रामीणों नवयुवकों स्कूली छात्रों महिलाओं को उनके ज़रूरत की सामग्री वितरित की गई।

धुर नक्सल क्षेत्र में पहुंची बस्तरिया बटालियन, ग्रामीणों को अपने हाथ से परोसा खाना, जरूरतमंदों को बांटी सामाग्री
Modified Date: March 31, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: March 31, 2023 7:37 pm IST

सुकमा। सीआरपीएफ़ की 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा मिनपा गाँव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। सिविक एक्शन कार्यक्रम सीआरपीएफ़ द्वारा स्थानीय लोगों से बेहतर सम्बंध स्थापित करने आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के लोगों की ज़रूरतों के अनुसार उन्हें सामग्रियों का वितरण किया जाता है, और लोगों का दिल जीतने का प्रयास सीआरपीएफ़ द्वारा किया जाता है।

इसी कड़ी में घोर नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले के मिनपा में सीआरपीएफ़ की 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडेंट पद्मा कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट सुभाष चन्द्र मीना के नेतृत्व में मिनपा गाँव के पटेलपारा रेंगापारा जूपारा व पैदीपारा क्षेत्र ग्रामीणों को कैम्प में आमंत्रित किया गया था।

read more: चालू खाता घाटा तीसरी तिमाही में घटकर जीडीपी का 2.2 प्रतिशत रहा: आरबीआई

 ⁠

कार्यक्रम में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा जिन्हें सीआरपीएफ़ द्वारा ग्रामीणों नवयुवकों स्कूली छात्रों महिलाओं को उनके ज़रूरत की सामग्री वितरित की गई। नवयुवकों को खेलकूद की सामग्री क्रिकेट किट बैडमिंटन सेट फुटबॉल वितरित किया गया स्कूली बच्चों को कॉपी पेन ज्योमेट्री बॉक्स स्कूल बैग पेंसिल आदी वितरित किए गए। इसी तरह महिलाओं पुरूषों को सोलर लाइट मच्छरदानी छाते गमछे आदि का वितरण किया गया।

ग़ौरतलब है की स्थानीय युवकों व ग्रामीणों से सीआरपीएफ़ की बस्तरिया बटालियन के जवानों का काफ़ी बेहतर सम्बंध है। जिसके चलते ग्रामीण बड़ी संख्या में कैम्प में पहुँचते हैं, वहीं यहाँ पहुँचे ग्रामीणों ने आदिवासी नृत्य कर सीआरपीएफ़ के इस कार्यक्रम को किसी उत्सव की तरह मनाया है, जिसके सीआरपीएफ़ जवानों ने ग्रामीणों की विदाई भोजन करवा अतिथियों की तरह की है।

read more: रूस अपने परमाणु हथियारों को बेलारूस में तैनात कर सकता है : राष्ट्रपति लुकाशेंको


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com