रायपुर ।Aarakshan Sanshodhan Vidheyak par macha bawal : छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मामला गरमाता जा रहा है। आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर आज उग्र प्रदर्शन होने वाला है। सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग आज प्रदर्शन करेंगे। वे धरना स्थल से राजभवन का घेराव करने के लिए निकलेंगे।सर्व आदिवासी समाज के युवाओं की मांग है कि राज्यपाल अनुसुईया उइके आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करें।
यह भी पढ़े ; Happy Birthday Salman Khan : पिता बनना चाहते है सलमान खान, मीडिया के सामने किया कबूल
आरक्षण संशोधन विधेयक को अटकाने से कांग्रेस से नाराज
Aarakshan Sanshodhan Vidheyak par macha bawal : छत्तीसगढ़ विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक को अटकाने से नाराज कांग्रेस ने अब राजभवन के विरूद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। तीन जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महारैली निकाली जाएगी।
यह भी पढ़े ; Happy Birthday Salman Khan : पिता बनना चाहते है सलमान खान, मीडिया के सामने किया कबूल