Bemetra News: सत्ता परिवर्तन होते ही एक्शन मोड में प्रशासन, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने CMO ने अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस

Bemetra News: सत्ता परिवर्तन होते ही एक्शन मोड में प्रशासन, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने CMO ने अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 01:56 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 01:56 PM IST

मोहन पटेल, बेमेतरा।

Bemetra News: सरकार बदलते ही अधिकारी एक्शन मोड पर हैं। नवागढ़ सीएमओ ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने नोटिस भेजा है इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने 3 दिन की मोहलत भी दी है। यह पूरा मामला बेमेतरा जिला के नवागढ़ नगर पंचायत का है। जहां राजनीतिक दबाव के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद थे। मगर प्रदेश में सरकार बदलते ही हड़कंप मच गया है और अब अधिकारी एक्शन मोड में हैं।

Read More: Sahar Qazi Arrested: चार महीने से फरार शहर काजी को विशेष न्यायालय में किया पेश, इस मामले में पुलिस को थी काफी दिनों से तलाश

Bemetra News: जहां बेमेतरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने अपने पद की दबंगई दिखाते हुए शासकीय भूमि पर बिल्डिंग टिका दिया है। जिसे हटाने पहले भी नोटिस भी जारी किया गया था। जहां राजनीतिक संरक्षण पहुंच के चलते अतिक्रमणकारी के हौसले बुलंद है और कार्रवाई से बचते रहे है। लेकिन पुनः नगर पंचायत सीएमओ टीआर चौहान ने 3 दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया है। वहीं अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में नगर पंचायत सीएमओ ने नगर पालिका अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp