Bemetara Violence: चौक-चौराहों में पुलिस की तैनात, बिना ID दिखाए नहीं मिलेगा गांव में प्रवेश, SP ने जारी किया आदेश
Bemetara Violence Update : चौक-चौराहों में पुलिस की तैनात, बिना ID दिखाए नहीं मिलेगा गांव में प्रवेश, SP ने जारी किया आदेश...
bemetara violence
बेमेतरा। Bemetara Violence Update : बेमेतरा बिरनपुर का मामला अभी पूरी तरफ शांत नहीं हुआ है। बिरनपुर हिंसा मामले में अब भी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। हालांकि बताया जा रहा है कि बिरनपुर गांव में माहौल फिलहाल शांत है। इसके बावजूद गांव में कई इलाकों में बेरिकेड्स अभी भी लगे हुए हैं। इसके साथ ही अब भी गांव के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है।
Bemetara Violance : बता दें गांव में किसी को जाने की इजाजत ID परिचय पत्र दिखाने के बाद ही मिल रहा है। SP ने इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार ID परिचय पत्र के आधार पर ही गांव में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा।

Facebook



