Bemetara Violence: चौक-चौराहों में पुलिस की तैनात, बिना ID दिखाए नहीं मिलेगा गांव में प्रवेश, SP ने जारी किया आदेश

Bemetara Violence Update : चौक-चौराहों में पुलिस की तैनात, बिना ID दिखाए नहीं मिलेगा गांव में प्रवेश, SP ने जारी किया आदेश...

Bemetara Violence: चौक-चौराहों में पुलिस की तैनात, बिना ID दिखाए नहीं मिलेगा गांव में प्रवेश, SP ने जारी किया आदेश

bemetara violence

Modified Date: April 21, 2023 / 11:38 am IST
Published Date: April 21, 2023 10:07 am IST

बेमेतरा। Bemetara Violence Update : बेमेतरा बिरनपुर का मामला अभी पूरी तरफ शांत नहीं हुआ है। बिरनपुर हिंसा मामले में अब भी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। हालांकि बताया जा रहा है कि बिरनपुर गांव में माहौल फिलहाल शांत है। इसके बावजूद गांव में कई इलाकों में बेरिकेड्स अभी भी लगे हुए हैं। इसके साथ ही अब भी गांव के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है।

Read More : शाहरुख खान, सलमान खान और राहुल गांधी समेत इनके एकाउंट्स से हटाया गया ब्लू टिक, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी ये सुविधा

Bemetara Violance : बता दें गांव में किसी को जाने की इजाजत ID परिचय पत्र दिखाने के बाद ही मिल रहा है। SP ने इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार ID परिचय पत्र के आधार पर ही गांव में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में