Bemetara Violence Update: इन क्षेत्रों में धारा 144 लागू, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Bemetara Violence Update: इन क्षेत्रों में धारा 144 लागू, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 04:35 PM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 04:35 PM IST

बेमेतरा। Bemetara Violence Update : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीते दिनों हुए हिंसा को लेकर साजा और शहरी क्षेत्रों में अब भी धारा 144 प्रभावशाली है। इसके साथ ही जिले में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि सभी शांति बनाए रखे।

Read More : “बाहर से आकर लोग बसे हैं जिसके कारण बिरनपुर जैसी घटनाएं हो रही है…” पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

साजा और शहरी क्षेत्रों में धारा 144 अब भी प्रभावशाली है। इसके साथ ही प्रशासन ने नियमों का पालन करने के सख्त निर्दश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साजा और शहरी क्षेत्रों में धारा 144 का पालन करने के निर्दश दिए गए हैं।

Read More : कब तक आरक्षण विधेयक रोक सकते हैं राज्यपाल? आरक्षण मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान

बता दें कुछ दिनों पहले दो बच्चों के विवाद को लेकर बेमेतरा बुरी तरह से रहा था। बेमेतरा में 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद पुरे छत्तीसगढ़ को बंद करने का आह्वाहन किया गया था। जिसके बाद अब धीरे-धीरे माहौल शांत कराया जा रहा है। इसके साथ ही बता दें कि गांव में शासकीय उचित मुख्य की दुकान से राशन वितरण शुरू हो गया है। बता दें 8 अप्रैल को दो समुदायों में विवाद के बाद बिरनपुर में तनाव हुआ था।

Read More : Karnataka Assembly Election: BJP-कांग्रेस के बाद अब मैदान में उतरेगी ये पार्टी, उम्मीदवारों को लेकर किया बड़ा ऐलान!

Bemetara Violence Update: भारी संख्या में पुलिस बल के बीच बेमेतरा के बिरनपुर गांव में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही गांव के लोग भी बाहर नहीं जा सकेंगे। पुरे गांव में मानों सन्नाटा छा गया हो। पूरे गांव को बांस बल्ली और टिन से घेरा गया है, आपातकाल के लिए गांव में मेडिकल टीम मौजूद है, खेत और नहर की तरफ से पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक