Publish Date - May 7, 2025 / 01:44 PM IST,
Updated On - May 7, 2025 / 01:44 PM IST
Bribe in PM Awas | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
पीएम आवास की जियो टैगिंग के नाम पर मांगे 25 हजार,
कलेक्टर के निर्देश पर दो महिला कर्मचारी बर्खास्त
रोजगार सहायिका ईश्वरी साहू और आवास मित्र मीरा साहू को किया बर्खाश्त,
बेमेतरा: Bribe in PM Awas: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ के एवज में जियो टैगिंग के नाम पर 25 हजार रुपये की अवैध मांग का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शिकायत की पुष्टि होने पर रोजगार सहायिका ईश्वरी साहू और रोजगार सहायक मीरा साहू के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
Bribe in PM Awas: मामला बेमेतरा जिले के एक गांव का है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राही को आवास निर्माण के लिए सहायता दी जा रही थी। पीड़ित हितग्राही ने आरोप लगाया कि जियो टैगिंग कराने और राशि स्वीकृत करवाने के नाम पर 25,000 रुपये की मांग की गई थी।
Bribe in PM Awas: शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम ने खुद मौके पर जाकर जांच की और मामले की सच्चाई सामने आने पर कलेक्टर के निर्देश पर ईश्वरी साहू (रोजगार सहायिका) और मीरा साहू (आवास मित्र) को तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।