Home » Chhattisgarh » Cabinet Minister Ramvichar Netam critical in road accident
Cabinet Minister Ramvichar Netam critical in road accident
भोपाल
कलियासोत डेम में कूदी महिला..
गहरे पानी में डूबने से महिला की मौत..
जान देने से पहले महिला ने लगाया था भाई को फोन, कहा-भाई मैं दे रही हूं जान, पति की वजह से बहुत परेशान..
महिला का ऑडियो वायरल..
मृतिका निजी चिकित्सालय में करती थी काम, पति नगर निगम में ड्राइवर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम हाउस स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर से बैठक कर किसानों से संबंधित मुद्दों जैसे खाद उर्वरक और बीज वितरण, धान व सोयाबीन खरीदी संबंधी व्यवस्थाएं, नरवाई प्रबंधन, पराली प्रबंधन, राजस्व महाअभियान 3.0, मिलावटखोरी रोकथाम, जनजातीय योजनाएं, सीएम हेल्पलाइन एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...
बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे...
छतरपुर- हिन्दू एकता यात्रा में बोले हैदराबाद से bjp विधायक टी राजा
ये यात्रा जिहादियों को मुंह तोड़ जवाब
काशी और मथुरा को भी मुक्त करवाने की है यात्रा
हिन्दू जातिवाद में बंटा है इसीलिए कटा है
गाय को पूजने और काटने वालों में नहीं हो सकता भाईचारा
ग़ज़वा ए हिन्द का नारा देने वाले भाई नहीं हो सकते
हम मुसलमान के खिलाफ हम भारत मे रहकर वंदे मातरम न बोलने वालों के खिलाफ
सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री ही बनवा सकते हैं हिंदू राष्ट्र
बागेश्वर बाबा ने हिंदुओं को इतिहास लिखने का दिया मौका
AICC के नक्शे कदम पर चलेगी MP कांग्रेस..
MP कांग्रेस ने उपाध्यक्षों, महासचिवों को दी जिम्मेदारी...
PAC के एजेंडों को जमीन पर उतरेंगे महासचिव और उपाध्यक्ष..
प्रभार के क्षेत्रों में प्रवास करना जरूरी...
प्रभारी के साथ सह प्रभारी भी किये अटैच...
पुलिस वाहन में युवकों द्वारा नशा करने का मामला
पुलिस विभाग ने की पुष्टि, पुलिस लाइन द्वारा किराए में लिया गया था वाहन
गाड़ी को घर ले गया था वाहन चालक
ड्राइवर और उसके दोस्त बैठ कर स्कॉर्पियो में कर रहे थे नशा
अधिकारी का कहना, वीडियो अपलोड करने वाले युवक की मानसिक स्थित खराब
युवक ने हाल में ही अपलोड किया वाहन में नशा करने का वीडियो
पुलिस ने वीडियो को बताया कुछ महीने पुराना
सुकमा-
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर
10 नक्सलियों के शव बरामद
मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 7 पुरुष
इंसास, AK-47, SLR समेत कई हथियार बरामद
6 नक्सलियों की पहचान हुई
दूधी मासा पर 8 लाख, उसकी पत्नी हूंगी पर 5 लाख का इनाम था
केसा पर 5 लाख और कोसी पर 8 लाख का इनाम था
लखमा पर 3 लाख का इनाम था
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की। pic.twitter.com/orgzzeJATH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की। pic.twitter.com/orgzzeJATH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
इंदौर
मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज का बयान
बाबा बाघेश्वर की यात्रा को लेकर बोले महाराज
अगर कोई भी संत देश को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है तो वो सही है
मेरी नजर में इसे धर्म में बांटना नहीं कहेंगे
इसे लोगों को धर्मप्रेमी बनाना बोलेंगे
आज के समय में लोगों को धर्म से जोड़ने की बेहद जरूरत है
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लोगों का विकास नहीं चाहतीं। वह अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) की भलाई नहीं चाहतीं। वह केवल राजनीति करना चाहती हैं। इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने भारतीय न्याय संहिता पेश की थी, तो उन्होंने इसका विरोध किया था और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की घटना के बाद वह अपराजिता विधेयक लेकर आईं, जिसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है...ममता बनर्जी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करेंगी और पीएम मोदी का विरोध करते-करते उन्होंने अब देश का विरोध करना शुरू कर दिया है, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन ये सभी भारत विरोधी हैं..."
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लोगों का विकास नहीं चाहतीं। वह अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) की भलाई नहीं चाहतीं। वह केवल राजनीति करना चाहती हैं। इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने भारतीय न्याय संहिता पेश की थी, तो उन्होंने इसका… pic.twitter.com/vy0bxMBget
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जिस दिन मतदान हुआ था उसी दिन मैंने कह दिया था कि महाराष्ट्र में हमारी करीब 160-165 सीट आएगी। वहां पर पीएम मोदी, नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस जी का प्रभाव है। गठबंधन के लोगों का भी अपने -अपने क्षेत्र में प्रभाव है। जिस कारण से वहां भाजपा की सरकार आएगी। झारखंड में भी शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा जी ने काफी मेहनत की है, वहां भी भाजपा की सरकार आएगी।"
#WATCH इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जिस दिन मतदान हुआ था उसी दिन मैंने कह दिया था कि महाराष्ट्र में हमारी करीब 160-165 सीट आएगी। वहां पर पीएम मोदी, नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस जी का प्रभाव है। गठबंधन के लोगों का भी अपने -अपने क्षेत्र में… pic.twitter.com/loNy8XTl6w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
रतलाम-
4 माह के जुड़वा भाई-बहन की मौत का मामला
दोनों बच्चों की मां ने की हत्या
परेशान होकर बच्चों को पानी टंकी में डाला
बच्चों को संभालने में आ रही थी दिक्कत
पिता ने दोनों शवों को कब्रिस्तान में दफनाया था
कल कब्र से निकलवा कर करवाया था पीएम
पति और पत्नी गिरफ्तार,SP ने किया खुलासा
माणक चौक थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी की घटना
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "महाराष्ट्र में हमारा विश्वास है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी...हमें बहुमत मिलने के बाद हम सब सीएम चेहरे पर बैठक में निर्णय लेंगे.."
#WATCH महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "महाराष्ट्र में हमारा विश्वास है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी...हमें बहुमत मिलने के बाद हम सब सीएम चेहरे पर बैठक में निर्णय लेंगे.." pic.twitter.com/v5qB6JqV5C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक खत्म,हुए निर्णय..
बैठक में पदाधिकारियों के काम का हुआ बटवारा..
शाम तक पदाधिकारी के जिम्मेदारी की होगी घोषणा.?
महासचिवों को जिकों और प्रदेश उपाध्यक्ष को मिलेगी संभाग की जिम्मेदारी..
सचिव और सह सचिव को महासचिव के साथ करना होगा काम...
महासचिव जिले में सचिव और सहसचिव को विधानसभा का करेगा बटवारा...
पदाधिकारी को जिले के बाहर की दी जाएगी जिम्मेदारी..
पदाधिकारी को प्रभार के क्षेत्र में करना होगा प्रवास...
रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता पोलिंग बूथ और विधानसभा स्तर पर काम करते रहे हैं। उन लोगों से हमें जो जानकारी मिली है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा और NDA गठबंधन को 51+ सीटें मिलने जा रही हैं।"
#WATCH रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता पोलिंग बूथ और विधानसभा स्तर पर काम करते रहे हैं। उन लोगों से हमें जो जानकारी मिली है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा और NDA गठबंधन को 51+ सीटें मिलने जा रही… pic.twitter.com/BKUfrRu5hI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "...महाविकास अघाड़ी का काम ही आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है इसका फायदा हमें महाराष्ट्र चुनाव में होगा...लोग हमारे साथ है और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं उसके हिसाब से महायुति की सरकार बन सकती है...हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार जरूर बनेगी। हमने जो वादे किए हैं उसे पूरा करने का काम हमारी सरकार करेगी।"
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "...महाविकास अघाड़ी का काम ही आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है इसका फायदा हमें महाराष्ट्र चुनाव में होगा...लोग हमारे साथ है और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं उसके हिसाब से महायुति की… pic.twitter.com/rYiq5Qolig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
बिलासपुर: रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों का हंगामा
दूरंतों एक्सप्रेस के यात्रियों ने मचाया हंगामा
देर रात स्टेशन में रोकी ट्रेन
बासी भोजन परोसने को लेकर यात्री थे नाराज
यात्रियों के हंगामे के कारण दो घंटे देर से रवाना हुई ट्रेन
हावड़ा से पुणे जा रही थी ट्रेन
रायपुर,
11 महीने की सरकार में 213 नक्सलियों को मार गिराने बीजेपी के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
मेहनत हमारी पीठ अपनी थपथपा रहे
कहा-
हमारी सरकार में जीतने कैम्प खुले उतने 15 सालों में कोर सेंटर में कैम्प नहीं खुले
पहले बफर जोन में ही कैम्प खुलते थे
रमन सिंह की सरकार में आदिवासी गाँव ख़ाली कर दूसरे राज्यों में प्रवास कर गए थे
कांग्रेस ने नक्सलियों को 600 गाँव से ख़ाली कराए
स्कूल, रोड, पढ़ाई, हॉस्पिटल, ज़मीन पट्टा हमने दिये , रोज़गार के अवसर हमने दिये
इसलिए आदिवासीयों का विश्वास सरकता पर लौटा
अबूझमाड़ में 2 ब्रिज बनए, इसलिए ऑपरेशन में सफलता मिली
सारी मेहनत हमने की…पीठ ये आज थपथपा रहे
रायपुर
धान खरीदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
आज किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है
सर्वर डाउन रहता है,बारदाने की भी कमी है...
सरकार धान खरीदना नहीं चाहती
21 कुंटल का बोर्ड लागए है लेकिन कोई भी किसान 21 कुंटल नहीं बेच रहा है...
प्रति एकड़ 8 हजार का नुकसान किसानों को हो रहा है...
गर्मी फसल का धान नहीं लेने के लिए कलेक्टर और एसपी जिले और गांव में बोल रहे है...
किसान विरोधी है राज्य सरकार...
रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी पर और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कहा कल का पूरा दिन अडानी के नाम रहा...
अडानी और मोदी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ऐसा राहुल गांधी जी कहा है...
नोटिस जारी अडानी को हुआ और जवाब कौन दिया केंद्र में बैठी हुई सरकार के मंत्री...
लेकिन अडानी की ओर से कोई बयान नहीं आया,..
इसलिए जो आरोप लगा रहे हैं वह शत प्रतिशत सही है की अडानी और मोदी एक है
भोपाल - PCC चीफ जीतू पटवारी,प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह की प्रेस कांफ्रेंस
देश में कुछ ही लोगों को अमीर बनाया जा रहा है - पटवारी
बीजेपी प्रवक्ता करते अदानी के हितों की बात - पटवारी
बीजेपी जनता नहीं अदानी के लिए सरकार चलाती - पटवारी
,सरकार ने अदानी ने 10 साल में अदानी के 16.50 लाख करोड़ माफ किए '
जब अमेरिका में कार्यवाही हुई तो देश में क्यों नहीं हो सकती-पटवारी
Mp की जनता को भी महंगी बिजली से लूटा गया-पटवारी
इंदौर
युगपुरुष आश्रम में फिर सामने आया मौत का मामला
दिव्यांग और अनाथ बच्चों का आसरा है युग पुरुष धाम आश्रम
एक 12 वर्षीय बच्ची की हुई है मौत
आश्रम में मृत हालत में सोती मिली बच्ची
दो वर्ष पहले आई थी आश्रम में बच्ची
नर्मदापुरम की रहने वाली थी बच्ची
इससे पहले भी आश्रम में बच्चों की मौत के मामले आए थे सामने
जून माह में एक साथ 6 बच्चों की हुई थी मौत
जालौन
भीषड़ सड़क हादसे में तीन मरणासन्न दो गंभीर घायल
तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर
भीषड़ टक्कर में मोटरसाइकिल पिकअप में फंसी रही
बाइक सवार तीनों लोग मरणासन्न हालत में हायर सेंटर औरैया रिफर किए गए
भीषड़ एक्सीडेंट को देखने रुकी लोडर के पीछे बाइक सवारों की हुई जोरदार भिड़त
दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल
दोनों घायलों को हायर सेंटर उरई रिफर किया गया
कुठौंद थाना क्षेत्र के फौजी ढाबा के पास की घटना
कवर्धा
लोहारीडीह कांड का मामला
SIT के जांच में हुआ खुलासा
69 गिरफ्तार आरोपियों में से 32 लोग निर्दोष
167 लोगों के खिलाफ 5 अलग–अलग मामले में FIR दर्ज किया था
167 में से 70 लोगो के खिलाफ नहीं मिले कोई सबूत
पुलिस ने न्यायालय को चालान पेश किया,
जल्द हो सकता है 32 लोगों की रिहाई
प्रभारी एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने की पुष्टि
रायपुर
भिलाई के आदिवासी युवक पिंटू नेताम की मौत
चोरी के आरोप में पिंटू नेताम थे जेल में
28 दिन तक जेल में थे पिंटू
पहले परिवार वालों ने थाने का घेराव किया
आदिवासियों का आरोप, पुलिस वालों ने उनकी पत्नी, रिश्तेदारों को पिटा
आक्रोशित आदिवासी समाज के लोग मेकाहारा पहुंचे
पिंटू की पत्नी, उनके रिश्तेदार भी पहुंचे मेकाहारा
परिवार के लोगों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
पुलिस पर मारपीट का भी आरोप
इंदौर
NSUI के कार्यकर्ताओं का डीएवीवी में प्रदर्शन
डीएवीवी में कुलपति के विरोध में कर रहे प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का लगा रहे आरोप
कुलगुरु राकेश सिंघाई को ज्ञापन देने पहुंचे हैं कार्यकर्ता
मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी दे रहे हैं चेतावनी
जबलपुर
वित्तीय अनियमितता कर स्मार्ट सिटी को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचाने का मामला
आरबीएल बैंक विजय नगर इंदौर के टास्क मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
बैंक मैनेजर कुमार मयंक के खिलाफ मदन महल थाने में स्मार्ट सिटी जबलपुर के प्रशासनिक अधिकारी ने दर्ज करवाई थी शिकायत
मदन महल पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
आरबीएल बैंक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 2022 में खोला था बचत खाता
स्मार्ट सिटी ने 6.25 फीसदी ब्याज मिलने के एवज में 20 करोड़ रुपए की राशि बैंक मैनेजर कुमार मयंक के जरिए अकाउंट में की थी जमा
स्मार्ट सिटी को बचत खाते के तहत 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज की राशि 1 करोड़ 31 लाख 23 हजार रुपए मिलनी थी
बैंक मैनेजर कुमार मयंक ने स्मार्ट सिटी जबलपुर के बचत खाते को बिना अनुमति चालू खाते में किया परिवर्तित
जिससे स्मार्ट सिटी जबलपुर को पहुंची 1 करोड़ 31 लाख 23 हजार रुपए की क्षति
मऊगंज अपडेट
नाराज मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अपने कमरे का गेट अंदर से किया बंद
कमरे में अकेले बंद है भाजपा विधायक
दूसरी बार गिरफ्तार कर नई गढ़ी के रेस्ट हाउस में किया गया है बंद
कलेक्टर के निर्देश पर विधायक के पीएसओ को भी नहीं जाने दिया गया अंदर
विधायक बीपी और शुगर के है मरीज
नियमित लेने वाली दवाई भी नहीं लिए हैं
विधायक के साथ घट सकती है कोई अप्रिय घटना
स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण करने
नाराज़ विधायक ने गेट कहा
यदि जिंदा रहा तो 8 दिन बाद ही खुलेगा गेट
Cabinet Minister Ramvichar Netam critical in road accident: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है, जबकि गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को रायपुर लाया जा रहा है। मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।
कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।@RamvicharNetam
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 22, 2024
छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर: बस्तर के IG पी. सुंदरराज ने कहा, “सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिले थे। ऑपरेशन के लिए DRG बल को भेजा गया था। आज, 22 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे DRG और नक्सलियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। AK-47, SLR, INSAS जैसे स्वचालित और अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद किए गए। आस-पास के इलाकों में अभी भी तलाशी जारी है। अतिरिक्त बल को सुदृढ़ीकरण के लिए भेजा गया है…”
पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से की थी। इसके बाद वो जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे थे और फिर वहां से गुयाना की यात्रा की थी।
कोल्हापुर में छात्र की मौत: कोल्हापुर में एक छात्र पर स्कूल का गेट गिर गया और उसकी मौत हो गई। कोल्हापुर के करवीर तालुका के केरले गांव की घटना है। कुमार हाई स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र स्वरूप माने की मौत हुई है। लोहे का गेट जंग लगने से खराब हो गया था और इसकी शिकायत भी दी गई थी, लेकिन भारी भरकम गेट मासूम पर गिर गया। गेट बच्चे के सिर में लगा। मृत बच्चे को सीपीआर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन इलाज से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। दोपहर के भोजन के लिए जाते समय हादसा हुआ।
भोपाल
कलियासोत डेम में कूदी महिला..
गहरे पानी में डूबने से महिला की मौत..
जान देने से पहले महिला ने लगाया था भाई को फोन, कहा-भाई मैं दे रही हूं जान, पति की वजह से बहुत परेशान..
महिला का ऑडियो वायरल..
मृतिका निजी चिकित्सालय में करती थी काम, पति नगर निगम में ड्राइवर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम हाउस स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर से बैठक कर किसानों से संबंधित मुद्दों जैसे खाद उर्वरक और बीज वितरण, धान व सोयाबीन खरीदी संबंधी व्यवस्थाएं, नरवाई प्रबंधन, पराली प्रबंधन, राजस्व महाअभियान 3.0, मिलावटखोरी रोकथाम, जनजातीय योजनाएं, सीएम हेल्पलाइन एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...
बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे...
छतरपुर- हिन्दू एकता यात्रा में बोले हैदराबाद से bjp विधायक टी राजा
ये यात्रा जिहादियों को मुंह तोड़ जवाब
काशी और मथुरा को भी मुक्त करवाने की है यात्रा
हिन्दू जातिवाद में बंटा है इसीलिए कटा है
गाय को पूजने और काटने वालों में नहीं हो सकता भाईचारा
ग़ज़वा ए हिन्द का नारा देने वाले भाई नहीं हो सकते
हम मुसलमान के खिलाफ हम भारत मे रहकर वंदे मातरम न बोलने वालों के खिलाफ
सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री ही बनवा सकते हैं हिंदू राष्ट्र
बागेश्वर बाबा ने हिंदुओं को इतिहास लिखने का दिया मौका
AICC के नक्शे कदम पर चलेगी MP कांग्रेस..
MP कांग्रेस ने उपाध्यक्षों, महासचिवों को दी जिम्मेदारी...
PAC के एजेंडों को जमीन पर उतरेंगे महासचिव और उपाध्यक्ष..
प्रभार के क्षेत्रों में प्रवास करना जरूरी...
प्रभारी के साथ सह प्रभारी भी किये अटैच...
पुलिस वाहन में युवकों द्वारा नशा करने का मामला
पुलिस विभाग ने की पुष्टि, पुलिस लाइन द्वारा किराए में लिया गया था वाहन
गाड़ी को घर ले गया था वाहन चालक
ड्राइवर और उसके दोस्त बैठ कर स्कॉर्पियो में कर रहे थे नशा
अधिकारी का कहना, वीडियो अपलोड करने वाले युवक की मानसिक स्थित खराब
युवक ने हाल में ही अपलोड किया वाहन में नशा करने का वीडियो
पुलिस ने वीडियो को बताया कुछ महीने पुराना
सुकमा-
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर
10 नक्सलियों के शव बरामद
मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 7 पुरुष
इंसास, AK-47, SLR समेत कई हथियार बरामद
6 नक्सलियों की पहचान हुई
दूधी मासा पर 8 लाख, उसकी पत्नी हूंगी पर 5 लाख का इनाम था
केसा पर 5 लाख और कोसी पर 8 लाख का इनाम था
लखमा पर 3 लाख का इनाम था
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की। pic.twitter.com/orgzzeJATH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट से मुलाकात की। pic.twitter.com/orgzzeJATH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
इंदौर
मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज का बयान
बाबा बाघेश्वर की यात्रा को लेकर बोले महाराज
अगर कोई भी संत देश को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है तो वो सही है
मेरी नजर में इसे धर्म में बांटना नहीं कहेंगे
इसे लोगों को धर्मप्रेमी बनाना बोलेंगे
आज के समय में लोगों को धर्म से जोड़ने की बेहद जरूरत है
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लोगों का विकास नहीं चाहतीं। वह अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) की भलाई नहीं चाहतीं। वह केवल राजनीति करना चाहती हैं। इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने भारतीय न्याय संहिता पेश की थी, तो उन्होंने इसका विरोध किया था और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की घटना के बाद वह अपराजिता विधेयक लेकर आईं, जिसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है...ममता बनर्जी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करेंगी और पीएम मोदी का विरोध करते-करते उन्होंने अब देश का विरोध करना शुरू कर दिया है, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन ये सभी भारत विरोधी हैं..."
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लोगों का विकास नहीं चाहतीं। वह अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) की भलाई नहीं चाहतीं। वह केवल राजनीति करना चाहती हैं। इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने भारतीय न्याय संहिता पेश की थी, तो उन्होंने इसका… pic.twitter.com/vy0bxMBget
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जिस दिन मतदान हुआ था उसी दिन मैंने कह दिया था कि महाराष्ट्र में हमारी करीब 160-165 सीट आएगी। वहां पर पीएम मोदी, नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस जी का प्रभाव है। गठबंधन के लोगों का भी अपने -अपने क्षेत्र में प्रभाव है। जिस कारण से वहां भाजपा की सरकार आएगी। झारखंड में भी शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा जी ने काफी मेहनत की है, वहां भी भाजपा की सरकार आएगी।"
#WATCH इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जिस दिन मतदान हुआ था उसी दिन मैंने कह दिया था कि महाराष्ट्र में हमारी करीब 160-165 सीट आएगी। वहां पर पीएम मोदी, नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस जी का प्रभाव है। गठबंधन के लोगों का भी अपने -अपने क्षेत्र में… pic.twitter.com/loNy8XTl6w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
रतलाम-
4 माह के जुड़वा भाई-बहन की मौत का मामला
दोनों बच्चों की मां ने की हत्या
परेशान होकर बच्चों को पानी टंकी में डाला
बच्चों को संभालने में आ रही थी दिक्कत
पिता ने दोनों शवों को कब्रिस्तान में दफनाया था
कल कब्र से निकलवा कर करवाया था पीएम
पति और पत्नी गिरफ्तार,SP ने किया खुलासा
माणक चौक थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी की घटना
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "महाराष्ट्र में हमारा विश्वास है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी...हमें बहुमत मिलने के बाद हम सब सीएम चेहरे पर बैठक में निर्णय लेंगे.."
#WATCH महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "महाराष्ट्र में हमारा विश्वास है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी...हमें बहुमत मिलने के बाद हम सब सीएम चेहरे पर बैठक में निर्णय लेंगे.." pic.twitter.com/v5qB6JqV5C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक खत्म,हुए निर्णय..
बैठक में पदाधिकारियों के काम का हुआ बटवारा..
शाम तक पदाधिकारी के जिम्मेदारी की होगी घोषणा.?
महासचिवों को जिकों और प्रदेश उपाध्यक्ष को मिलेगी संभाग की जिम्मेदारी..
सचिव और सह सचिव को महासचिव के साथ करना होगा काम...
महासचिव जिले में सचिव और सहसचिव को विधानसभा का करेगा बटवारा...
पदाधिकारी को जिले के बाहर की दी जाएगी जिम्मेदारी..
पदाधिकारी को प्रभार के क्षेत्र में करना होगा प्रवास...
रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता पोलिंग बूथ और विधानसभा स्तर पर काम करते रहे हैं। उन लोगों से हमें जो जानकारी मिली है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा और NDA गठबंधन को 51+ सीटें मिलने जा रही हैं।"
#WATCH रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता पोलिंग बूथ और विधानसभा स्तर पर काम करते रहे हैं। उन लोगों से हमें जो जानकारी मिली है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा और NDA गठबंधन को 51+ सीटें मिलने जा रही… pic.twitter.com/BKUfrRu5hI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "...महाविकास अघाड़ी का काम ही आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है इसका फायदा हमें महाराष्ट्र चुनाव में होगा...लोग हमारे साथ है और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं उसके हिसाब से महायुति की सरकार बन सकती है...हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार जरूर बनेगी। हमने जो वादे किए हैं उसे पूरा करने का काम हमारी सरकार करेगी।"
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "...महाविकास अघाड़ी का काम ही आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है इसका फायदा हमें महाराष्ट्र चुनाव में होगा...लोग हमारे साथ है और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं उसके हिसाब से महायुति की… pic.twitter.com/rYiq5Qolig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024
बिलासपुर: रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों का हंगामा
दूरंतों एक्सप्रेस के यात्रियों ने मचाया हंगामा
देर रात स्टेशन में रोकी ट्रेन
बासी भोजन परोसने को लेकर यात्री थे नाराज
यात्रियों के हंगामे के कारण दो घंटे देर से रवाना हुई ट्रेन
हावड़ा से पुणे जा रही थी ट्रेन
रायपुर,
11 महीने की सरकार में 213 नक्सलियों को मार गिराने बीजेपी के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
मेहनत हमारी पीठ अपनी थपथपा रहे
कहा-
हमारी सरकार में जीतने कैम्प खुले उतने 15 सालों में कोर सेंटर में कैम्प नहीं खुले
पहले बफर जोन में ही कैम्प खुलते थे
रमन सिंह की सरकार में आदिवासी गाँव ख़ाली कर दूसरे राज्यों में प्रवास कर गए थे
कांग्रेस ने नक्सलियों को 600 गाँव से ख़ाली कराए
स्कूल, रोड, पढ़ाई, हॉस्पिटल, ज़मीन पट्टा हमने दिये , रोज़गार के अवसर हमने दिये
इसलिए आदिवासीयों का विश्वास सरकता पर लौटा
अबूझमाड़ में 2 ब्रिज बनए, इसलिए ऑपरेशन में सफलता मिली
सारी मेहनत हमने की…पीठ ये आज थपथपा रहे
रायपुर
धान खरीदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
आज किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है
सर्वर डाउन रहता है,बारदाने की भी कमी है...
सरकार धान खरीदना नहीं चाहती
21 कुंटल का बोर्ड लागए है लेकिन कोई भी किसान 21 कुंटल नहीं बेच रहा है...
प्रति एकड़ 8 हजार का नुकसान किसानों को हो रहा है...
गर्मी फसल का धान नहीं लेने के लिए कलेक्टर और एसपी जिले और गांव में बोल रहे है...
किसान विरोधी है राज्य सरकार...
रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी पर और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कहा कल का पूरा दिन अडानी के नाम रहा...
अडानी और मोदी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ऐसा राहुल गांधी जी कहा है...
नोटिस जारी अडानी को हुआ और जवाब कौन दिया केंद्र में बैठी हुई सरकार के मंत्री...
लेकिन अडानी की ओर से कोई बयान नहीं आया,..
इसलिए जो आरोप लगा रहे हैं वह शत प्रतिशत सही है की अडानी और मोदी एक है
भोपाल - PCC चीफ जीतू पटवारी,प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह की प्रेस कांफ्रेंस
देश में कुछ ही लोगों को अमीर बनाया जा रहा है - पटवारी
बीजेपी प्रवक्ता करते अदानी के हितों की बात - पटवारी
बीजेपी जनता नहीं अदानी के लिए सरकार चलाती - पटवारी
,सरकार ने अदानी ने 10 साल में अदानी के 16.50 लाख करोड़ माफ किए '
जब अमेरिका में कार्यवाही हुई तो देश में क्यों नहीं हो सकती-पटवारी
Mp की जनता को भी महंगी बिजली से लूटा गया-पटवारी
इंदौर
युगपुरुष आश्रम में फिर सामने आया मौत का मामला
दिव्यांग और अनाथ बच्चों का आसरा है युग पुरुष धाम आश्रम
एक 12 वर्षीय बच्ची की हुई है मौत
आश्रम में मृत हालत में सोती मिली बच्ची
दो वर्ष पहले आई थी आश्रम में बच्ची
नर्मदापुरम की रहने वाली थी बच्ची
इससे पहले भी आश्रम में बच्चों की मौत के मामले आए थे सामने
जून माह में एक साथ 6 बच्चों की हुई थी मौत
जालौन
भीषड़ सड़क हादसे में तीन मरणासन्न दो गंभीर घायल
तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर
भीषड़ टक्कर में मोटरसाइकिल पिकअप में फंसी रही
बाइक सवार तीनों लोग मरणासन्न हालत में हायर सेंटर औरैया रिफर किए गए
भीषड़ एक्सीडेंट को देखने रुकी लोडर के पीछे बाइक सवारों की हुई जोरदार भिड़त
दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल
दोनों घायलों को हायर सेंटर उरई रिफर किया गया
कुठौंद थाना क्षेत्र के फौजी ढाबा के पास की घटना
कवर्धा
लोहारीडीह कांड का मामला
SIT के जांच में हुआ खुलासा
69 गिरफ्तार आरोपियों में से 32 लोग निर्दोष
167 लोगों के खिलाफ 5 अलग–अलग मामले में FIR दर्ज किया था
167 में से 70 लोगो के खिलाफ नहीं मिले कोई सबूत
पुलिस ने न्यायालय को चालान पेश किया,
जल्द हो सकता है 32 लोगों की रिहाई
प्रभारी एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने की पुष्टि
रायपुर
भिलाई के आदिवासी युवक पिंटू नेताम की मौत
चोरी के आरोप में पिंटू नेताम थे जेल में
28 दिन तक जेल में थे पिंटू
पहले परिवार वालों ने थाने का घेराव किया
आदिवासियों का आरोप, पुलिस वालों ने उनकी पत्नी, रिश्तेदारों को पिटा
आक्रोशित आदिवासी समाज के लोग मेकाहारा पहुंचे
पिंटू की पत्नी, उनके रिश्तेदार भी पहुंचे मेकाहारा
परिवार के लोगों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
पुलिस पर मारपीट का भी आरोप
इंदौर
NSUI के कार्यकर्ताओं का डीएवीवी में प्रदर्शन
डीएवीवी में कुलपति के विरोध में कर रहे प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का लगा रहे आरोप
कुलगुरु राकेश सिंघाई को ज्ञापन देने पहुंचे हैं कार्यकर्ता
मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी दे रहे हैं चेतावनी
जबलपुर
वित्तीय अनियमितता कर स्मार्ट सिटी को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचाने का मामला
आरबीएल बैंक विजय नगर इंदौर के टास्क मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
बैंक मैनेजर कुमार मयंक के खिलाफ मदन महल थाने में स्मार्ट सिटी जबलपुर के प्रशासनिक अधिकारी ने दर्ज करवाई थी शिकायत
मदन महल पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
आरबीएल बैंक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 2022 में खोला था बचत खाता
स्मार्ट सिटी ने 6.25 फीसदी ब्याज मिलने के एवज में 20 करोड़ रुपए की राशि बैंक मैनेजर कुमार मयंक के जरिए अकाउंट में की थी जमा
स्मार्ट सिटी को बचत खाते के तहत 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज की राशि 1 करोड़ 31 लाख 23 हजार रुपए मिलनी थी
बैंक मैनेजर कुमार मयंक ने स्मार्ट सिटी जबलपुर के बचत खाते को बिना अनुमति चालू खाते में किया परिवर्तित
जिससे स्मार्ट सिटी जबलपुर को पहुंची 1 करोड़ 31 लाख 23 हजार रुपए की क्षति
मऊगंज अपडेट
नाराज मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अपने कमरे का गेट अंदर से किया बंद
कमरे में अकेले बंद है भाजपा विधायक
दूसरी बार गिरफ्तार कर नई गढ़ी के रेस्ट हाउस में किया गया है बंद
कलेक्टर के निर्देश पर विधायक के पीएसओ को भी नहीं जाने दिया गया अंदर
विधायक बीपी और शुगर के है मरीज
नियमित लेने वाली दवाई भी नहीं लिए हैं
विधायक के साथ घट सकती है कोई अप्रिय घटना
स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण करने
नाराज़ विधायक ने गेट कहा
यदि जिंदा रहा तो 8 दिन बाद ही खुलेगा गेट