Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Steel Plant Fire News/Image Credit: IBC24
भिलाई: Bhilai Steel Plant Fire News: भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार रात ब्लास्ट फर्नेस 8 में बड़ा हादसा हो गया है। तेज आवाज और धमाके साथ डस्ट कैचर फटने से आग लग गई। हर तरफ आग की लपटों से वहां हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद तुरंत पहुंची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। वहीं अब प्रोडक्शन को बहाल करने की कवायद की जा रही है। क्योंकि अगर फर्नेस का हॉट मेटल जम गया तो भारी नुकसान हो जाएगा।
Bhilai Steel Plant Fire News: वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उत्पादन को चालू करने में टीम जुटी हुई है। फिलहाल, साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया में वर्तमान में करीब 9 हजार टन तक प्रतिदिन प्रोडक्शन हो रहा है। ऐसे में एक हादसे ने पूरे उत्पादन को ठप कर दिया है। आग की वजह से केबिल आदि भी जल गए हैं।
Bhilai Steel Plant Fire News: हर शिफ्ट में हॉट मेटल प्रोडक्शन रुकने की वजह से काफी तनाव का माहौल बना हुआ है। बता दें कि ब्लास्ट फर्नेस के अंदर हॉट मेटल बनाने की प्रक्रिया के दौरान फर्नेस गैस और डस्ट को अलग-अलग किया जाता है। डस्ट नीचे बैठ जाता है और गैस को आगे की प्रक्रिया के लिए ले जाते हैं।