CM Sai on Naxali Encounter : भूपेश बघेल ने कहा ‘भाजपा सरकार में होते रहे हैं फर्जी एनकाउंटर’, सीएम साय ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक को भी बताया था फर्जी

cm sai on naxali encounter :

CM Sai on Naxali Encounter : भूपेश बघेल ने कहा ‘भाजपा सरकार में होते रहे हैं फर्जी एनकाउंटर’, सीएम साय ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक को भी बताया था फर्जी

cm sai on naxali encounter

Modified Date: April 17, 2024 / 12:09 am IST
Published Date: April 17, 2024 12:09 am IST

cm sai on naxali encounter : रायपुर। नक्सली मुठभेढ़ में CM विष्णु देव साय का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। कांकेर के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई। यह ऐतिहासिक सफलता है, अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। जवानों को बधाई देता हूं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता है।

सीएम ने कहा कि माओवादी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य में थे। इस बार बड़ी वारदात की कोशिश में थे, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है कि बस्तर नक्सल मुक्त हो।

read more: नक्सलियों से मुठभेड़ का वीडियो आया सामने, इधर केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों को दी बधाई

 ⁠

cm sai on naxali encounter : नक्सलियों से वार्ता को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि बार बार हमारे गृह मंत्री बोल चुके हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर सकते हैं, सीएम होने के नाते मैं भी कहना चाहता हूं शांति वार्ता के लिए हम तैयार हैं। उनके साथ भी न्याय किया जाएगा।

वहीं कवर्धा में दिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हर चीज में प्रश्न चिन्ह खड़ा करना ठीक बात नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक को काल्पनिक कहा था। यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे उस पर सवाल उठा सकते हैं। यह घटना अगर फर्जी है तो प्रमाणित करें, सबूत दें।

read more; आरोपियों ने गोलीबारी से पहले सलमान के घर के बाहर तीन बार की थी ‘रेकी’: पुलिस

बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बधेल ने कवर्धा में नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया था। पूर्व सीएम ने कहा था कि भाजपा सरकार में फर्जी एनकाउंटर होते रहे हैं। छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को डरा धमका कर गिरफ्तार किया जा रहा है। पिछले 4 महीने से डरा धमका कर गिरफ्तार किया जा रहा है। कवर्धा जिले में भी डराया धमकाया जा रहा हैं। प्रेस वार्ता में नक्सली मुठभेड़ को लेकर भूपेश बघेल से सवाल किया गया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com